Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू, कोरोना से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने आज लिए ये बड़े फैसले
Delhi Weekend Curfew: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस हर रोज बढ़ते ही जा रहे है. जिसकी बाद अब दिल्ली में येलो अलर्ट के बाद वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. बता दें कि आज हुई डीडीएमए की बैठक के बाद राज्य के डिप्टी सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि, दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. इसलिए जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकलें नहीं तो घर पर रहें और घर से काम करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने बताया कि, सरकारी दफ्तर में एसेंशियल सर्विस को छोड़कर सबको ऑफिस आने से मना किया जाएगा. इसके साथ ही प्राइवेट ऑफिस 50% वर्क फ्रॉम होम करें.
इसके साथ ही बस स्टॉप और मेट्रो स्टेशन पर लंबी लाइनों को खत्म करने के लिए बस और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेगी लेकिन बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी.
उन्होंने ये भी कहा कि, Omicron वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में पिछले 8-10 दिनों में लगभग 11,000 सकारात्मक मामले सामने आए हैं, जिनमें से लगभग 350 मरीज अस्पताल में हैं, केवल 124 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है और 7 वेंटिलेटर पर हैं.
बता दें कि येलो अलर्ट में स्कूल-कांलेज, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हाल, स्पा, जिम, एंटरटेनमेंट पार्क, सांस्कृतिक और खेल एक्टिविटी पर पूरी तरह से पाबंदी है
क्या खुला रहेगा - दुकानें और मॉल सुबह 10 से रात 8 बजे तक ऑड-इवन के आधार पर खुलेंगे. शादी समारोह और अंतिम संस्कार में 20 लोगो को ही इजाजत मिलेगी. साप्ताहिक बाजार एक जोन में केवल एक खुलेगा, जिसमें 50 फीसदी दुकानदारों को ही इजाजत होगी.धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं की एंट्री पर पाबंदी रहेगी. इसके साथ ही सैलून खुल रहेंगे. बार 50 फीसदी क्षमता के साथ दोपहर 12 से रात 10 बजे तक ही खुलेंगे. रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक खुले रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -