Delhi Tourist Place: दिल्ली के बेहतरीन पिकनिक स्पॉट, यहां फैमिली संग घूमने आएं नहीं लगेगा कोई टिकट
Delhi Famous Places: दिल्ली (Delhi) की खूबसूरती इसके ऐतिहासिक स्थानों में बसती है. सदियों पुराने मशहूर स्पॉट, ऐतिहासिक इमारतें और एक से बढ़कर एक टूरिस्ट अट्रैक्शन यहां मौजूद हैं. यहां कई ऐसे पिकनिक स्पॉट हैं जहां आप वीकेंड पर अपने परिवार के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं. लेकिन आज आपको दिल्ली के कुछ ऐसे टूरिस्ट स्पॉट के बारे में बताएंगे जहां विजिट करने के लिए आपको कोई टिकट नहीं खरीदना पड़ेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेशनल गांधी म्यूजियम - इस म्यूजियम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवन यात्रा के दर्शन किए जा सकते हैं. बच्चों को देश के इतिहास के बारे में समझाने के लिए ये परफेक्ट जगह हैं. ये म्यूजियम सुबह 9:30 से शाम 5: 30 बजे तक विजिट किया जा सकता है. यहां भी कोई टिकट नहीं लगता है.
लोधी गार्डन - दक्षिणी मध्य दिल्ली का ये खूबसूरत पार्क ना सिर्फ अपने खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है. बल्कि यहां आप फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर सकते हैं. यहां किसी तरह का कोई टिकट भी नहीं लगता है. वीकेंड पर तो यहां काफी भीड़भाड़ रहती है.
हौज खास - दिल्ली की चमक दमक का सबसे मशहूर पार्टी प्वाइंट माना जाने वाला हौज खास भी आप बिल्कुल फ्री घूम सकते हैं. यहां पास में ही मौजूद डियर पार्क भी बिल्कुल फ्री और आप बच्चों के साथ यहां की खूबसूरत झील पर भी पार्टी कर सकते हैं.
लोटस टेंपल - सुकून की तलाश है तो दिल्ली के कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन से जरा दूर मौजूद लोटस टैंपल आपके लिए एकदम मुफीद जगह रहेगी. यहां की खूबसूरत आर्किटेक्चर ना सिर्फ मन मोह लेगी बल्कि यहां आप परिवार के साथ भी एंजॉय कर सकते हैं.
इंडिया गेट - दिल्ली ही नहीं देश की सबसे मशहूर जगहों में से एक इंडिया गेट को देखना एकदम मुफ्त है. यहां वीकेंड ही नहीं बल्कि वीकडेज में भी पिकनिक जैसा माहौल रहता है और काफी भीड़भाड़ रहती है. यहां परिवार के साथ आप काफी एंजॉय कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -