Dhanteras 2023: दिल्ली में धनतेरस पर बाजारों में दिखी रौनक, लोगों ने जमकर की खरीदारी
इस त्योहार की शुरुआत आज धनतेरस के दिन से होती है, जिसके बाद कल छोटी दिवाली और फिर उसके बाद दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. धनतेरस के दिन का इस त्योहार में काफी ख़ास महत्व होता है और आज के दिन मां लक्ष्मी के आशीर्वाद की कामना के साथ सोने-चांदी, आभूषण, बर्तन आदि की खरीदारी करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयही वजह है कि आज के दिन बाजारों के भी खूब रौनक नजर आ रही है. दिल्ली में तमाम छोटे-बड़े बाजार त्योहारीं खरीदारी के लिए सज कर तैयार हैं और लोग-बाग जम कर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं.
तस्वीरें पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर, आर्य समाज रोड, हनुमान मंदिर रोड और हस्तसाल रोड की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि बाजार में सजावट के साथ दुकानदारों और खरीदारों दोनों के ही चेहरों पर खुशी के भाव हैं और लोग अपनी पसंदीदा सामानों की खरीदारी में व्यस्त हैं.
बात करें आज की जा रही खरीदारियों की तो आज के दिन सोने-चांदी और आभूषणों की खरीदारी का काफी महत्व है और लोग अपने बजट के अनुसार सोने-चांदी के सिक्के या फिर आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं.
वहीं ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने भी तरह-तरह के छूट और उपहारों की घोषणा कर रखी है. सोने-चांदी के अलावा आज जिस चीज की सबसे ज्यादा खरीदारी की जाती है वह है बर्तन.
लोग चांदी, स्टील, पीतल के अलावा विभिन्न प्रकार के बर्तनों, लड्डू गोपाल की चांदी-पीतल की मूर्तियां, लक्ष्मी गणेश के सिक्के, मूर्तियां और चांदी के नोटों की भी खूब खरीदारी कर रहे हैं.
इसके अलावा आज पूजा के सामान, प्रसाद के लिए लड्डू-मिठाईयां, फूल-माला और सजावट के सामान भी खूब बिक रहे हैं.
जिससे पूजा-पाठ की दुकानों के साथ मिठाइयों की दुकानों पर भी खूब भीड़ नजर आ रही है. आज धनतेरस के दिन लगभग हर दिन पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी हुई है और धनतेरस के दिन बाजारों में खूब धन की वर्षा हो रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -