Diwali 2023: दिवाली और छठ घर जाने वाले यात्रियों दिल्ली रेलवे परिसर में लगाए गए टेंट, खाने-पीने के साथ चिकित्सा की सेवा भी मौजूद
इस दौरान राजधानी दिल्ली के स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है, जहां देश के कोने-कोने से लोग रोजगार-व्यापार को लेकर रह रहे हैं. उन्हीं प्रवासी यात्रियों की सुविधा के लिए जहां रेलवे ने कई त्योहार विशेष ट्रेनों की शुरुआत की है तो कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाये गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयात्रियों को ट्रेन ने सवार होने के दौरान परेशानियों और सुविधाओं से बचाने के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से दिल्ली के सभी स्टेशनों पर कई यात्री सुविधाओं को मुहैय्या करवाया गया है ताकि लोग आराम से स्टेशन पर ट्रेनों की प्रतीक्षा कर सकें.
इसके बारे में जानकारी देते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एबीपी लाईव को बताया की स्टेशन परिसर में यात्रियों की सहूलियत के लिए टेंट लगाया गया है ताकि प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ न हों और यात्री भी आराम से बैठ कर ट्रेनों की प्रतीक्षा कर सकें
उन्होंने बताया कि नई दिल्ली स्टेशन परिसर में लगाए गए टेंट में लगभग 5 हजार यात्री आराम से बैठ सकते हैं. ट्रेन में यात्रा के लिए सवार होने से पूर्व प्रतीक्षारत यात्रियों की सुविधाओं के लिए टेंट में लाइट, फैन, पानी, पोर्टेबल टॉयलेट, टीवी स्क्रीन, फूड स्टॉल, ट्रेन सूचना डिस्प्ले आदि की भी व्यवस्था की गई है.
वहीं टेंट में दीपावली और छठ के भक्ति गीत भी बजाए जा रहे हैं. जो यात्रियों की प्रतीक्षा के दौरान सुखद अनुभूति प्रदान करते हैं.
यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशन परिसर-प्लेटफॉर्म पर व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त रेलवे पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है जो यात्रियों को ट्रेनों में सवार होने में सहायता करते हैं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट और पहाडग़ंज दोनों ही तरफ अतिरिक्त टिकट काउंटर भी बनाये गए हैं, ताकि बिना किसी असुविधा के लोग यात्रा टिकट खरीद सकें.
वहीं यात्रियों के लिए प्राथमिक उपचार और चिकित्सा की सेवा की व्यवस्था भी की गई है ताकि किसी प्रकार की चिकित्सा आपात स्थिति से निपटा जा सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -