IN Pics: DMRC ने आम लोगों के लिए खोला इंटरैक्टिव म्यूजियम, ले सकेंगे मेट्रो चलाने का रोमांच
डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने उद्घाटन कर आमजनों को समर्पित कर दिया है. इस म्यूजियम में लोग सिम्युलेटर के जरिए सुरंगो, एलिवेटेड ट्रैकों से गुजरते हुए मेट्रो चलाने जैसा अनुभव प्राप्त कर सकेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप भी मेट्रो को सुरंगों और एलिवेटेड ट्रैक पर चलाने का अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं तो यह म्यूजियम आपको वो रोमांचकारी अनुभव दे सकता है.
इस इंटरैक्टिव म्यूजियम में लगाए गए सिम्युलेटर में एक स्क्रीन और एक जॉयस्टिक है. मेट्रो चलाने की चाह रखने वाले यहां लीवर खींचकर ट्रेन पायलट की सीट पर बैठने का बेहतरीन अनुभव प्राप्त कर सकेंगे. उन्हें स्क्रीन देखने पर ऐसा अनुभव होगा कि वे एक वास्तविक मेट्रो ट्रेन चला रहे हैं.
इस सिम्युलेटर के माध्यम से लोगों को पता चल सकेगा कि मेट्रो कैसे चलती है. इस दौरान वे मेट्रो चलाने और सुरंग में प्रवेश करने के रोमांच को भी महसूस कर सकेंगे. डीएमआरसी कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि इस मेट्रो म्यूजियम में रोमांचक मॉडल्स, टच स्क्रीन कियोस्क में मुख्य आकर्षणों में एक इंटरेक्टिव डिस्प्ले है, जो बीते वर्षों और ऐतिहासिक तस्वीरों के माध्यम से दिल्ली मेट्रो की अब तक की यात्रा को प्रस्तुत करेगा.
इसके माध्यम से लोग अब तक के दिल्ली मेट्रो के अविश्वसनीय विकास और तकनीकी प्रगति को देखने के लिए आसानी से नेविगेट कर सकेंगे. यहां मौजूद इंटरेक्टिव डिस्प्ले, पर्यटकों को जानकारी देने वाले गाईड की तरह काम करेगा.
इसमें दिल्ली के विभिन्न स्थानों की जानकारी होगी, जो देशी और विदेशी दोनों तरह के यात्रियों के लिए उपयोगी होगा. वहीं इस म्यूजियम में दिल्ली मेट्रो प्रणाली और इसके विभिन्न पहलुओं से संबंधित एक इंटरेक्टिव क्विज में भी लोग भाग ले सकेंगे, जो लोगों के ज्ञान का परीक्षण के साथ उनका ज्ञान वर्धन भी करेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -