इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक... 'अर्थ आवर डे' पर दिल्ली में ऐसा था नजारा, देखें तस्वीरें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लैंडमार्क इंडिया गेट, लाल किला और राष्ट्रपति भवन में शनिवार को रात साढ़े 8 बजे से लेकर साढ़े 9 बजे तक लाइट्स बंद की गई. ऐसा डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया के'अर्थ आवर' के तहत किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
हर साल बिजली बचाने के उद्देशय से भारत समेत दुनिया के कई देश एक घंटे के लिए गैर-जरूरी लाइट बंद करते हैं.

एक बयान के अनुसार, इस साल वर्ल्ड वाइड फंड-इंडिया ने संयुक्त राष्ट्र विश्व जल दिवस के साथ अर्थ आवर 2025 मनाया, ताकि पृथ्वी और उसके बहुमूल्य जल संसाधनों के संरक्षण पर जोर दिया जा सके.
इस साल दिल्ली ने 'अर्थ आवर' में 269 मेगावाट बिजली की बचत की. अर्थ आवर के कारण बीएसईएस क्षेत्र में 159 मेगावाट बिजली की बचत हुई. बीएसईएस अधिकारी ने बताया कि पिछले साल दिल्ली में 206 मेगावाट बिजली की बचत हुई थी.
बता दें इसकी शुरुआत वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) ने की थी. इसका उद्देश्य शून्य-कार्बन जीवन शैली और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए लिए सामूहिक प्रतिबद्धता पर जोर देना है.
इसमें प्रतिष्ठित स्थलों के साथ-साथ लोगों से एक घंटे के लिए घरों की बिजली भी बंद करने की अपील की जाती है. इसकी शुरुआत 2007 में सिडनी से हुई थी. अर्थ आवर दुनिया भर के 188 देशों में मनाया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -