MCD School: दिल्ली में एमसीडी स्कूलों की जर्जर हालत देखकर भड़कीं शिक्षा मंत्री आतिशी, कहा- 'बीजेपी के कुकर्मों का नतीजा...'
दिल्ली के सरकारी और एमसीडी स्कूलों की तस्वीर को बदलने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार अपने प्रयासों में लगातार जुटी है. इसे लेकर शिक्षा मंत्री आतिशी का दिल्ली के एमसीडी स्कूलों में निरीक्षण जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस कड़ी में दिल्ली के लाल कुआं स्थित एमसीडी स्कूल का शिक्षा मंत्री आतिशी ने औचक निरीक्षण किया. यहां की व्यवस्थाओं और गंदगी को देखकर शिक्षा मंत्री आतिशी हैरान हो गई.
इसके बाद आतिशी ने वहां के कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि सरकार की ओर से एमसीडी स्कूलों के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित किया गया है. जल्द से जल्द इन स्कूलों की व्यवस्था को सुधार कर बच्चों के लिए शिक्षा का एक बेहतर माहौल प्रदान करें.
एमसीडी स्कूल में औचक निरीक्षण करने पहुंचीं दिल्ली की शिक्षा मंत्री स्कूल की व्यवस्था और गंदगी को देखकर काफी नाराज दिखीं.
शिक्षा मंत्री ने स्कूलों की जर्जर दीवार , गंदगी, शौचालय के लिए व्यवस्था का अभाव, पानी संकट, जर्जर प्लेग्राउंड जैसी समस्याओं को लेकर एमसीडी स्कूल कर्मचारियों को हिदायत दी.
आतिश ने कहा कि जल्द से जल्द यहां की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए जुट जाएं . इसके अलावा कर्मचारियों को भरोसा जताते हुए कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदली गई है, वैसे ही आम आदमी पार्टी की ओर से एमसीडी स्कूलों में भी परिवर्तन आ कर रहेगा.
आतिशी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि लोगों की ओर से अपने बच्चों को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इसलिए भेजा जाता है क्योंकि उन्हें भरोसा होता है कि सरकार की तरफ से उनके बच्चों का ख्याल रखा जाएगा, अच्छे से उन्हें शिक्षा प्रदान की जाएगी.
शिक्षा मंत्री ने बच्चों का ख्याल रखना तो दूर बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने पर बीजेपी 15 सालों तक तुली रही, लेकिन अब आम आदमी पार्टी एमसीडी स्कूलों की व्यवस्थाओं को भी बदलने का काम करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -