Eid 2022: ईद पर करनी है ढेर सारी शॉपिंग, तो दिल्ली की इन सस्ते बाजारों का करें दौरा
Eid 2022: रमजान का मुबारक महीना समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. बहुत जल्द अब ईद का त्योहार मनाया जाने वाला है.बाजारों में अभी से ईद की रोनक नजर आने लगी है. बता दें कि ईद मुस्लिम समुदाय का सबसे अहम और खास त्योहार है, जिसका सभी लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस दिन सभी लोग नए कपड़े पहनते हैं, लजीज पकवान बनाते हैं. इसलिए आज हम आपको दिल्ली के कुछ बाजारों के बार में बताने जा रहे हैं जहां से आप ईद की शॉपिंग बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं दिल्ली के फेस्टिव शॉपिंग प्लेसेस के बारे में....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखान मार्केट - अगर आप हैवी डिजाइनर कपड़ों के शौकीन हैं तो दिल्ली की खान मार्केट आपके लिए बेस्ट है. यहां आपको डिजाइनर लहंगे, ज्वेलरी सब सस्ते दामों में मिल जाएगा.
लाजपत नगर मार्केट – दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट शॉपिंग के लिए काफी फेमस है. यहां से आप ज्वेलरी, कपड़ों के साथ घर को सजाने का सामान भी खरीद सकते हैं.
भजनपुरा मार्केट – ये मार्केट रेडीमेड कपड़ों के लिए काफी फेमस है. इसके साथ ही आप यहां से सस्ते दामों पर डिजाइनर कपड़ों के लिए मीटर के हिसाब से फैब्रिक ले सकते हैं.
चांदनी चौक मार्केट – ये दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केट है. जिसे एशिया की सबसे बड़ी मार्केट भी कहा जाता है. यहां आपको हर त्योहार के लिए कपड़े, ज्वेलरी, जूते सब मिल जाएंगे. साथ ही आप यहां से मेहंदी, मेकअप जोसा सामान भी खरीद सकते हैं.
सरोजनी नगर मार्केट – इस मार्केट से आप भी आप ईद के बेहतरीन शॉपिंग बेहद कम दामों पर कर सकते हैं. यहां आपको कपड़ों के साथ घर की सजावट का सामान सभी बड़ी आसानी से मिल जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -