दिल्ली में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, इंद्रलोक में नमाज के बाद गले मिलकर दी मुबारकबाद
अरब में कल चांद दिखने के बाद आज भारत मे ईद मनाया जा रहा है. जिसकी उमंग दिल्ली के मस्जिदों में भी देखने को मिली, जहां ईद की नमाज अता करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी. सभी लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हुए नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीते दिनों हुए साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए इस दौरान यहां एहतिहातन बड़ी संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती की गई थी. रमज़ान में पाक महीने में हर दिन रोजा रख कर कड़ी इबादत करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए यह ईद का त्योहार काफी खास होता है.
यही वजह है कि मुस्लिमों को ईद के त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है. चली आ रही परंपरा के मुताबिक एक दिन पहले सऊदी अरब में ईद मनाई जाती है और उसके अगले दिन भारतीय मुस्लिम चांद के अनुसार ईद का त्योहार पूरे उमंग और उत्साह के साथ मनाते हैं.
इस त्योहार को मनाने से पहले मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे महीने मस्जिदों में कलाम पाक की तिलावत करते हैं और नमाजे पढ़ते हैं. रमजान के इस पाक महीने में 30 रोजे रखते हैं और कड़ी इबादत करते हैं, जिसके बाद ईद का त्योहार आता है.
इंद्रलोक एरिया सिक्योरिटी कमेटी के अधिकारी अब्दुल वाहिद कुरेशी ने एबीपी लाइव की टीम से कहां की इस बार कमेटी की ओर से और बार की तरह सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ने दिया गया. क्योंकि पिछले कुछ दिन पहले सड़क पर नमाज पढ़ने के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा प्रताड़ित किये गए नमाजियों के बाद हुए हंगामें को देखते हुए इस बार मस्जिद के आसपास की गलियां और पार्कों में लोगो के लिए व्यवस्था की गयी.
करीब 75 हजार लोगों ने नमाज पढ़े और आपसी रंजिश को भुला गले मिल एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने आगे कहां की ईद का त्योहार सौहार्द और भाईचारे का संदेश देने वाला त्योहार है. यही वजह है कि ईद की नमाज के बाद सभी एक दूसरे से गले मिल कर इस त्योहार की मुबारकबाद देते हैं.
त्योहार में एक-दूसरे को मुबारकबाद देने का यह तरीका सिर्फ मुस्लिमों तक ही सीमित नहीं रहता है बल्कि वे आज के दिन उनसे मिलने वाले सभी धर्मों के अनुयायियों के साथ इसी तरह मिलते हैं और उनसे गले मिलकर एक-दूसरे के साथ इस त्योहार की खुशियों को साझा करते हैं.
दिल्ली पुलिस जॉइंट सीपी सेंट्रल रेंज के परमादित्य ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था और मस्जिद प्रशासन अधिकारीयों के सहयोग से काफी शांतिपूर्ण ढंग से आज इंद्रलोक इलाके में आज ईद के मौके पर लोगो ने नमाज पढ़े और एक दूसरे को गले मिल ईद की मुबारकबाद दी.
आम जनता का सहयोग मिलने पर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होती है और वो इस बार देखने को भी मिला.कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में सड़क पर नामज पढ़ने के दौरान एक पुलिसकर्मी द्वारा नमाज पढ़ने के दौरान पहले हाथों से धक्के मारते हुए फिर पैरों से मारकर उठाते हुए देखे गए थे.
जिसके बाद मुस्लिम कौम के लोगो ने काफी बबाल किया था जिसके बाद उस पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने के बाद उसके खिलाफ सख्त करवाई की जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -