Eid Ul Fitr 2024: ईद से पहले सज गए पुरानी दिल्ली के बाजार, देर रात तक खरीदारी से बढ़ी रौनक, इस बार क्या है खास?
ईद-उल-फित्र यानी ईद को लेकर पुरानी दिल्ली के लोकप्रिय बाजारों की रौनक इन दिनों देर रात तक देखते ही बनती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुरानी दिल्ली का जामा मस्जिद बाजार पूरी तरह से सज चुका है. पहले की तुलना में अब देर रात तक दुकानदारों और खरीदारों की चहल पहल दिखाई देती है.
रंग बिरंगे झालर से सजे जामा मस्जिद, चांदनी चौक, दरिया गंज, चावड़ी बाजार, सुभाष पार्क बाजार की सुंदरता दूर-दूर से आए लोगों के लिए उत्साह बढ़ाने वाले हैं.
पुरानी दिल्ली के बाजार में शीरमाल और जमजम इत्र खूब बिकते हैं. इसे खरीदने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं. चावड़ी बाजार और आसपास के इलाके ड्राइ फ्रूट्स के लिए भी चर्चित हैं.
चांदनी चौक से लेकर जामा मस्जिद के बाजारों में ईद की वजह से देर रात तक लोग छोटे स्टॉल से लेकर बड़ी दुकानों में खरीदारी करते दिखाई देते हैं.
चांदनी चौक, खारी बावली, सदर बाजार, मीना बाजार, मटिया महल, नई सड़क व बल्लीमारान समेत अन्य बाजारों में महिलाएं, बच्चे व पुरुष परिधान की खरीदारी ईद पर करते हैं.
जामा मस्जिद का बाजार फेनी, सेंवई और सूखे मेवों के लिए लोकप्रिय है. यहां पर आपको अलग-अलग तरह की सेवाइयों की वेरायटी मिल जाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -