Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Electric Vehicle Charging Station: दिल्ली में शुरू हुआ देश का पहला स्मार्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, देखें तस्वीरें
बीएसईएस ने ऐसे ऐप की शुरुआत की जिससे चार्ज हो सकेंगे इलेक्ट्रिकल वाहन, इमरजेंसी में जरूरी सेवाओं को इससे बिजली मिलेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीएसईएस ने देश के पहले स्मार्ट ईवी यानी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत की है, ये ईवी चार्जिंग स्टेशन पहले के स्टेशनों से अलग है, क्योंकि इस स्मार्ट चार्जिंग स्टेशन को कंट्रोल रूम से चलाया जाएगा. इमरजेंसी में यहां के लोड को कम करके इस चार्जिंग स्टेशन की बिजली अस्पताल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और पुलिस स्टेशन जैसी आवश्यक सेवाओं को ट्रांसफर की जा सकती है.
इस ईवी स्टेशन की खास बात यह है कि अगर इसकी बिजली को कहीं ट्रांसफर भी किया जाएगा तो भी वाहनों की चार्जिंग बंद नहीं होगी, उनके चार्ज होने की रफ्तार थोड़ी धीमी हो जाएगी, जैसे ही शहर में बिजली की स्थिति सामान्य होगी, इस स्मार्ट चार्जिंग स्टेशन में पूरे लोड के साथ बिजली बहाल हो जाएगी और वाहन पहले की तरह फिर से तेज रफ्तार में चार्ज होने लगेंगे.
इस अनोखे स्मार्ट चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत मयूर विहार फेज 1 में हुआ है. यह स्मार्ट चार्जिंग स्टेशन वास्तव में काफी स्मार्ट है, यह एक मोबाइल-ऐप आधारित सिस्टम है और पूरी तरह से डिजिटल है.
ईवी मालिक, ड्राइवर पहले ही अपने चार्जिंग स्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं और चार्जिंग स्टेशन पर भुगतान कर सकते हैं. मोबाइल ऐप इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को चार्जिंग स्टेशन तक पहुंचने में भी मदद करेगा, यह मोबाइल ऐप एंड्रॉयड और एप्पल, दोनों प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध होगा.
इस स्मार्ट चार्जिंग स्टेशन पर एकसाथ पांच वाहनों को चार्ज किया जा सकता है. मयूर विहार में जिस जगह पर यह चार्जिंग स्टेशन शुरू किया गया है, वह एक तरह से नोएडा का गेटवे है और इसलिए सामान्य ईवी मालिकों के अलावा बड़ी संख्या में ईवी कैब ऑपरेटरों को भी इस चार्जिंग स्टेशन से काफी फायदा होगा.
ईवी वाहन चालकों और मालिकों से मिले रेस्पॉन्स के आधार पर आने वाले समय में दक्षिण, पश्चिम, पूर्वी और मध्य दिल्ली में ऐसे और भी चार्जिंग स्टेशन शुरू किए जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -