NDMC Exam Warrior कला महोत्सव में रेल मंत्री ने की शिरकत, छात्रों के साथ की बातचीत
कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने किया. इस मौके पर सांसद बांसुरी स्वराज, एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा, उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल, परिषद सदस्य सरिता तोमर और दिनेश प्रताप सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं स्कूल के अध्यापकगण भी उपस्थित रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअश्विनी वैष्णव ने कला कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि यदि जीवन के प्रत्येक कार्य या परीक्षा को जुनून के रूप में लिया जाए तो सफलता के मार्ग में कोई चिंता, तनाव या दबाव उत्पन्न नहीं होता. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि जीवन की प्रत्येक परीक्षा को जुनून के साथ लिया जाना चाहिए.
वहीं, नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिनचर्या में कला प्रत्येक व्यक्ति के तनाव को दूर करने का एक बेहतर माध्यम है. उन्होंने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा को जीवन की एक आनंदमयी घटना के रूप में उत्साह के साथ लेना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि कला प्रकृति के रूप में हमारे आस-पास फैली हुई है तथा यदि हम निरंतर प्रकृति के संपर्क में रहें तो हम उससे प्रेरणा ले सकते हैं.
एनडीएमसी के चेयरमैन केशव चंद्रा ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित किये गए इस अनूठे कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, इससे विद्यार्थी एक परीक्षा योद्धा के रूप में तैयार होंगे. यह कला कार्यक्रम प्रधानमंत्री का संदेश सभी विद्यार्थियों तक पहुंचाता है और इससे उन्हें परीक्षा के तनाव से भी मुक्ति मिलती है. उन्होंने विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी के साथ इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि एनडीएमसी भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी ताकि विद्यार्थी अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें.
बता दें कि, एनडीएमसी की इस कला कार्यक्रम में प्रख्यात कलाकारों ने भी भाग लिया था. जिन्होंने पेंटिंग बनाई और छात्रों को रचनात्मकता एवं उनकी कल्पनाशीलता के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर छात्रों तथा गणमान्य व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) पर जोर देते हुए एक पेड़ मां के नाम लिखे पौधे लगाए. अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष ने छात्रों के बीच क्यूआर कोड वाले पौधे वितरित किए.
कार्यक्रम का समापन प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवनशैली) के अनुरूप ‘स्थिरता प्रतिज्ञा’ के साथ हुआ, जिसमें युवा पीढ़ी के बीच पर्यावरणीय जिम्मेदारी और टिकाऊ जीवन के महत्व को मजबूत किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -