Famous Temples in Delhi: दिल्ली के इन पांच प्रसिद्ध मंदिरों में भक्तों की है असीम आस्था, दर्शनमात्र से पूरी होते हैं सभी मनोरथ
Famous Temples in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अपनी ऐतिहासिक धरोहर के लिए तो विश्व प्रसिद्ध है ही वहीं यहां के मंदिर भी विश्व विख्यात हैं. दिल्ली में कई ऐसे प्राचीन मंदिर हैं जिनमें भक्तों की अटूट आस्था है. भक्तों का मानना है कि इन मंदिरों में दर्शन मात्र से सभी मनोकामना पूरी हो जाती है. दिल्ली के इन्हीं पांच प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में हम यहां बता रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के कालकाजी मंदिर में भक्तों की काफी आस्था है. साल 176 में इस मंदिर का निर्माण हुआ था और ये दिल्ली के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. माना जाता है कि इस मंदिर में दर्शन करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.
दिल्ली का लक्ष्मी नारायण मंदिर भी काफी पुराना है. बताया जाता है कि 1930 के दशक की शुरुआत में ये मंदिर बीडी बिड़ला ने बनवाया था. इसलिए इसे बिरला मंदिर भी कहा जाता है. ये मंदिर ज्यादातक लाल बलुआ पत्थर से बना है. इसमें भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की मूर्ती स्थापित है.
दिल्ली का श्री किलकारी भैरव मंदिर भी काफी फेमस है. ये प्रगति मैदान में पुराने किले के पीछे बना हुआ है. माना जाता है कि इस मंदिर को पांडवों ने बनाया था. इसके अलावा इसकी खासियत ये है कि यहां पर भक्त देवता को शराब चढ़ाते हैं. इस मंदिर में दो पंख हैं, जहां एक विंग में आप शराब चढ़ा सकते हैं, जिसे किलकारी भैरव के नाम से जाना जाता है और दूसरी विंग में दूध चढ़ा सकते हैं, इस विंग को दूधिया भैरव कहा जाता है.
दिल्ली का छतरपुर मंदिर भी विश्व प्रसिद्ध है. ये मंदिर बहुत ही भव्य है जोकि 70 एकड़ भूमि में बना हुआ है. बता दें कि ये कोई एक मंदिर नहीं है बल्कि इसके अंदर 20 अलग-अलग मंदिर हैं जो अलग-अलग देवी-देवताओं के हैं. इस मंदिर के दरवाजे पर एक बड़ा पेड़ लगा हुआ है, जहां पर भक्त धागा, चुनरी या चूड़ी बांधते हैं. कहा जाता है कि इससे उनकी हर मन्नत पूरी होती है.
दिल्ली के झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के पास बना हनुमान मंदिर भी काफी प्राचीन है. इस मंदिर में हर मंगलवार को भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती हैं. यहां पर एक बड़ी सी हनुमान जी की मूर्ति बनी हुई है और मंदिर का प्रवेश द्वार भी काफी अनोखे ढंग से बनाया गया है
दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर देखने में बहुत ही खूबसूरत हैं. इसकी खासियत ये है कि यहां पर एक नीलकंठ नाम का थिएटर भी बना हुआ है, जिसमें स्वामी नारायण के जीवन की घटनाएं दिखाई जाती हैं. इसके अलावा यहां रोज शाम को होने वाला म्यूजिक फाउंटेन शो भी दर्शकों को खासा पसंद आता है. बता दें कि ये मंदिर साल 2005 में खोला गया था और करीब 100 एकड़ में फैले हुआ. इसकी ऊंचाई 141 फीट है, इसका नाम गिनीज़ बुक ऑफ में भी दर्ज है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -