किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस अलर्ट, गुरुग्राम बॉर्डर पर लगी कटीले तारों की बैरिकेडिंग, देखें तस्वीरें
किसान आंदोलन को देखते हुए गुरुग्राम-दिल्ली-सरहोल बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. इस दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग भी लगाई गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगने की वजह से गाड़ियों का लंबा जाम लग गया. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग के ऊपर नुकीले कांटेदार तार भी लगा दिए हैं.
किसान दिल्ली न जा पाएं, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर पुख्ता इंतजाम किए हैं.
दिल्ली बॉर्डर पर गुरुग्राम की तरफ लगभग पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इस दौरान कुछ लोग अपना सामान लेकर पैदल चलते नजर आए.
पुलिस बैरिकेडिंग की वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
किसान दिल्ली के अंदर आंदोलन न कर सके इसलिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दी है.
गुरुग्राम दिल्ली सरोल बॉर्डर पर जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, वह अपने पूरे सामान के साथ बॉर्डर पर बैठ गए हैं, क्योंकि 13 से 16 फरवरी तक किसानों ने दिल्ली में आंदोलन करने का आवाहन किया हा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -