Delhi Farmers Protest: किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले हलचल तेज, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली (Delhi) की ट्रैफिक पुलिस ने 13 फरवरी को किसानों के प्रस्तावित मार्च (विरोध प्रदर्शन) से पहले रविवार (11 फरवरी) को यातायात परामर्श (Traffic Advisory) जारी किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस ट्रैफिक एडवाइजरी में दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से यात्रियों को राष्ट्रीय राजधानी की तीन सीमाओं पर वाहनों की आवाजाही पर लगी पाबंदियों के बारे में सचेत किया गया है.
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और ज्यादातर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के किसान संघों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के सिलसिले में 13 फरवरी को मार्च निकालने का आह्वान किया है.
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, वाणिज्यिक वाहनों के लिए सोमवार से यातायात पाबंदी लगाई जाएगी. एडवाइजरी में कहा गया है कि सिंघू बॉर्डर पर सोमवार से वाणिज्यिक वाहनों के लिए और मंगलवार से सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध/मार्ग परिवर्तन लागू किया जाएगा.
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार एनएच-44 के रास्ते सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाने वाली अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी से मजनू का टीला, सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक, लोनी बॉर्डर से खेकड़ा होते हुए केएमपी तक जाएंगी.
यातायात पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कई वैकल्पिक रास्तों के बारे बताया गया है. जिनका उपयोग अगले कुछ दिनों तक विभिन्न श्रेणी के वाहन कर सकते हैं. वहीं कुछ इलाकों ने बैरिकेडिंग भी कर दी गई है.
इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर कंक्रीट के अवरोधक, सड़क पर बिछने वाले नुकीले अवरोधक और कंटीले तार लगाए गए हैं. साथ ही हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -