Full Dress Rehearsal of RD Parade: गणतंत्र दिवस से पहले राजपथ पर हुई परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, देखें शानदार तस्वीरें
आज यानी 23 जनवरी से गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत हो गई है. आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती भी है. इस मौके पर परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. बता दें कि इस साल सेना के तीनों अंगों और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के कुल 16 मार्चिंग दस्ते राजपथ पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों के सामने मार्च पास्ट करेंगे. नीचे की स्लाइड में देखें तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफुल ड्रेस रिहर्सल में भारतीय सेना के जवानों ने भी परेड निकला.
गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की 8 टुकड़ियां शामिल होंगी.
इस मौके पर थल सेना की 6 टुकड़ियां, वायु सेना और नौसेना की एक-एक टुकड़ी शामिल होगी.
इसके साथ ही पैराशूट रेजिमेंट की टुकड़ी नवीनतम राइफलों के साथ नई लड़ाकू ड्रेस पहनेगी. मेजर जनरल आलोक कक्कड़ ने इस बारे में जानकारी दी.
इन प्रदर्शनों में लोटस फॉर्मेशन, बॉर्डर मैन सैल्यूट, फ्लाई राइडिंग, पवन चक्की, होरीजोंटल बार एक्सरसाइज, सिक्स मैन बैलेंस, ऐरो पोजीशन, जैगुआर पोजीशन, हिमालय के प्रहरी और भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ ‘आजादी के अमृत महोत्सव की थीम’ पर आधारित पिरामिड फॉर्मेशन प्रमुख हैं.
गणतंत्र दिवस परेड में जांबाज मोटर साइकिल टीम द्वारा प्रदर्शन किया गया.
इस साल बीएसएफ का 'सीमा भवानी' और आईटीबीपी का दस्ता बाइक पर हैरतअंगेज स्टंट करते दिखाई पड़ेंगे.
राजपथ पर परेड में सबसे पहले पीटी-76 और सेंचुरियन टैंक आएंगे, जिन्होनें 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना की धज्जियां उड़ा दी थीं.
इस साल फ्लाइपास्ट में वायुसेना के जगुआर, रफाल और सुखोई फाइटर जेट के साथ साथ नौसेना के पी8 आई टोही विमान और मिग 29 के लड़ाकू विमान भी पहली बार हिस्सा लेंगे.
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को खास तौर से नौसेना की झांकी में दिखाया गया है.
बता दें कि कल राजपथ पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री सहित कई गणमान्य लोग मौजूद होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -