Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग पर 15 घंटों में भी नहीं पाया गया काबू, लोग नहीं ले पा रहे सांस!
दिल्ली फायर सर्विसेज का कहना है कि आग लैंडफिल में पैदा हुई गैस के कारण लगी थी. इस घटना में अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली अग्निशमन विभाग डीएफओ नरेश कुमार ने मुताबिक, 21 अप्रैल शाम 6 बजे गाजीपुर कूड़े के पहाड़ में आग लगने की सूचनी मिली थी. दमकल की कुल 10 से 12 गाड़ियां आग को बुझाने के काम में जुटी हैं.
iप्रत्यक्षदर्शी व स्थानीय निवासी सुमित ने कहा, आग की वजह से आसमान में धुएं के बादल छाए हुए हैं. मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. आग पर काबू पाने में प्रशासन लापरवाही बरत रहा है. धुएं का बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर होगा.
गाजीपुर मुल्ला कॉलोनी निवासी एक शख्स ने बताया, लोग परेशान हैं। बात करने में भी परेशानी हो रही है क्योंकि प्रदूषण काफी ज्यादा है. कल सुबह से यहां आग लगी हुई है. प्रशासन की कोई कार्रवाई नहीं है. हमारी प्रशासन से ये गुजारिश है कि इस बारे में गंभीरता से विचार करें.
दिल्ली बीजेपी नेता आशीष सूद ने गाजीपुर कूड़े के पहाड़ में लगी आग को लेकर कहा है कि आग और ज़हरीले धुएं की चपेट में दिल्ली है. इसके लिए दिल्ली के सीएम जिम्मेदार हैं. सरकार की निष्क्रियता की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
दिल्ली गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग की घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी कई बार यहां पर आग की घटनाएं सामने आ चुकी हें. इसके बावजूद यहां से कूड़ा निस्तारण का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है.
साल 2022 में दिल्ली नगर निगम चुनाव में इसे आम आदमी पार्टी ने प्रमुख मुद्दा बनाया था. उसके बाद से कूड़ा निस्तारण जारी है, लेकिन इस काम को पूरा होने में अभी काफी समय लगने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -