Good Friday 2022: देशभर में मनाया गया गुड फ्राइडे, दिल्ली के गिरजाघरों में हुई ईसा मसीह की प्रार्थना
गुड फ्राइडे का त्योहार आज देशभर में धूम से मनाया गया. प्रभु ईसा मसीह की याद में ये खास दिन मनाया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुड फ्राइडे के मौके पर चर्च में विशेष प्रार्थाना सभाएं आयोजित की गई है. यह पर्व पूरी दुनिया भर में मनाया जा रहा है.
गुड फ्राइडे का पर्व ईस्टर संडे से पहले आने वाले शुक्रवार को आता है. इस पर्व को प्रभु यीशु के बलिदान के तौर पर भी याद किया जाता है.
ईसाई धर्म के अनुयायी काफी पहले से इसकी तैयारी शुरू कर देते हैं. इस दिन चर्चों में प्रभु यीशु के बलिदान को याद किया जाता है.
इस मौके पर राजधानी दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च के बाहर जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.
रोम के राजा के आदेश पर कलवारी में शुक्रवार को यीशु मसीह को सूली पर लटका दिया गया था. राजा ने ऐसा इसलिए किया था कि अंधविश्वास और झूठ फैलाने वाले धर्मगुरुओं को यीशू की बढ़ती लोकप्रियता से परेशानी होनी लगी थी.
गुड फ्राइडे के तीसरे दिन यानी रविवार के दिन प्रभु यीशु फिर से जीवित हो गए थे और 40 दिन तक लोगों के बीच जाकर उपदेश देते रहे. प्रभु यीशु के दोबारा जीवित होने की इस घटना को ईस्टर संडे के रूप में मनाया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -