दिल्ली-NCR में अब कैसे चलेंगे स्कूल? GRAP-4 की पाबंदियां हटने के बाद जानें अपडेट
दिल्ली-एनसीआर की हवा में मामूली सुधार के बाद यहां से ग्रैप 4 की पाबंदियां मंगलवार (24 दिसंबर) को हटा ली गईं. इसमें नौवीं तक और क्लास 11 के स्कूल भी शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, ग्रैप 4 के तहत 10वीं और 12वीं छोड़कर सभी स्कूलों को हाइब्रिड मोड पर कर दिया गया था. यानी स्कूल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड पर चल रहे थे.
अब जब ग्रैप 4 हटा लिया गया है तो स्कूल हाइब्रिड से नॉर्मल मोड में चलेंगे. ये पांबदियां हटने के बाद स्कूल पहले की तरह नियमित रूप से चलाए जाएंगे.
बता दें कि 16 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई 400 के पार चले जाने के बाद क्लास 10 और 12 को छोड़कर स्कूल की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड पर कर दिया गया था.
ग्रैप-3 के तहत दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर के स्कूल पांचवीं तक के स्कूल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में चलेंगे.
बता दें ग्रैप 4 के चौथे चरण के तहत प्रतिबंधों में सभी निर्माण गतिविधियों पर रोक, दिल्ली में गैर-जरूरी प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों का प्रवेश रोकना शामिल था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -