एक्सप्लोरर
CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बिफरे AAP कार्यकर्ता, BJP कार्यालय के सामने लगाए नारे
Gurugram AAP Protest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुग्राम में BJP कार्यालय का घेराव किया.
![Gurugram AAP Protest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुग्राम में BJP कार्यालय का घेराव किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/26/b91bd7cca1aeea86c1ffb87ae770bf2e1711458458211584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी की मजबूती और जनता में बढ़ रहे विश्वास से बौखला गई है. तभी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी कराई गई है.
1/5
![कार्यकर्ताओं ने कहा कि ईडी को ढाल बनाकर बीजेपी सरकार चुनाव में उन्हें कमजोर करना चाहती है. पूर्व जिला सचिव राम गौतम ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है. तभी उन्होंने यह काम किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/26/880c326e28cd0471665e61aeac447d1dd7286.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कार्यकर्ताओं ने कहा कि ईडी को ढाल बनाकर बीजेपी सरकार चुनाव में उन्हें कमजोर करना चाहती है. पूर्व जिला सचिव राम गौतम ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है. तभी उन्होंने यह काम किया है.
2/5
![कार्यकर्ताओं का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब की जनता को बिजली, पानी के रूप में जो तोहफा दिया है, उससे बीजेपी को तकलीफ है. तभी एक के बाद एक आप नेताओं को बीजेपी जेल भिजवा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/26/df6a6cb39a4c7173bd4b91bbd0b3d984cd1e3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कार्यकर्ताओं का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब की जनता को बिजली, पानी के रूप में जो तोहफा दिया है, उससे बीजेपी को तकलीफ है. तभी एक के बाद एक आप नेताओं को बीजेपी जेल भिजवा रही है.
3/5
![उन्होंने कहा कि सरकार के विरोध में आम आदमी पार्टी एकजुट है और भाजपा के खिलाफ हर मोर्चे पर आवाज उठाएगी. केजरीवाल सिर्फ एक नहीं, हर कार्यकर्ता केजरीवाल है. सभी पर सरकार लाठीचार्ज कराए, जेलों में डाले दे. हम कार्यकर्ता आखिरी सांस तक केजरीवाल के साथ हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/26/025181228af54b26d7532b686d0cd5d930d88.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा कि सरकार के विरोध में आम आदमी पार्टी एकजुट है और भाजपा के खिलाफ हर मोर्चे पर आवाज उठाएगी. केजरीवाल सिर्फ एक नहीं, हर कार्यकर्ता केजरीवाल है. सभी पर सरकार लाठीचार्ज कराए, जेलों में डाले दे. हम कार्यकर्ता आखिरी सांस तक केजरीवाल के साथ हैं.
4/5
![गुरुग्राम महिला जिला अध्यक्ष सुशीला कटारिया ने कहा कि आज भाजपा ने अघोषित आपातकाल की स्थिति बना दी है. पिछले दो साल से सतेंद्र जैन को गिरफ्तार कर रखा है. जिस व्यक्ति ने भाजपा को 35 करोड़ रुपये चंदा दिया, उसे सरकार गवाह भाजपा ने बनाकर आम आदमी पार्टी के नेताओं को पकड़ने का काम कर रही है. सरकार डरी हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/26/048717c879698c214c3a7d7960ab7c6ff6480.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुरुग्राम महिला जिला अध्यक्ष सुशीला कटारिया ने कहा कि आज भाजपा ने अघोषित आपातकाल की स्थिति बना दी है. पिछले दो साल से सतेंद्र जैन को गिरफ्तार कर रखा है. जिस व्यक्ति ने भाजपा को 35 करोड़ रुपये चंदा दिया, उसे सरकार गवाह भाजपा ने बनाकर आम आदमी पार्टी के नेताओं को पकड़ने का काम कर रही है. सरकार डरी हुई है.
5/5
![सरकार विपक्ष को देखना नहीं चाहती. लोकतंत्र तभी है, जब विपक्ष है. वह कोई भी राजनीतिक दल हो सकता है. उन्होंने कहा कि गुरुकमल को घेराव का यह भी मकसद है कि गुरुग्राम में भाजपा सरकार ने 9 साल में सिर्फ गुरुकमल बनाया है. समाज में हर व्यक्ति डरा हुआ है। प्रदर्शन करने से भी हिचक रहे हैं. कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन करने वाले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिस तरह से मारा गया, वह शर्मनाक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/26/024a6fc18106c56762fb4c94f89b72a69e1ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरकार विपक्ष को देखना नहीं चाहती. लोकतंत्र तभी है, जब विपक्ष है. वह कोई भी राजनीतिक दल हो सकता है. उन्होंने कहा कि गुरुकमल को घेराव का यह भी मकसद है कि गुरुग्राम में भाजपा सरकार ने 9 साल में सिर्फ गुरुकमल बनाया है. समाज में हर व्यक्ति डरा हुआ है। प्रदर्शन करने से भी हिचक रहे हैं. कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन करने वाले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिस तरह से मारा गया, वह शर्मनाक है.
Published at : 26 Mar 2024 06:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion