Gurugram Rain: गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, दिल्ली-गुरुग्राम Expressway पर घंटो लगा रहा लंबा जाम, देखिए तस्वीरें
Gurugram Weather Update: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया. जिसकी वजह से शहर में जगह-जगह जाम लग गया. लोगों को घंटो ट्रैफिक जाम और पानी से भरी सड़कों पर फंसा रहना पड़ा. देखिए ये तस्वीरें....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुरुग्राम में बारिश से कई जगहों पर पानी भर गया. जिससे सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई.
इस दौरान लोगों को पानी से लबालब भरी सड़कों को पार कर अपने घरों तक जाना पड़ा.
वहीं मौसम विभाग ने गुरुग्राम में 23 सितंबर को भारी बारिश के मद्देनजर ज़िले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है.
ताकि यातायात की भीड़ से बचा जा सके और जहां जरूरत हो वहां मरम्मत काम किया जा सके.
वहीं जिला प्रशासन के मुताबिक, गुरुग्राम में 54 मिमी बारिश दर्ज की गई है जबकि वज़ीराबाद में 60 मिमी वर्षा हुई है.
इसके अलावा शाम पांच बजे तक मानेसर में 50 मिमी, सोहना में 43 मिमी, हरसर में 54 मिमी, बादशाहपुर में 30 मिमी, पटौदी में 20 मिमी और फर्रुखनगर में 29 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -