Gurugram Fire: गुरुग्राम में आग लगने से लगातार फट रहे सिलेंडर, 200 झुग्गियां जलकर खाक, देखें तस्वीरें
दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर 48 स्थित घसौला गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब वहां की झुग्गी बस्ती के घरों में आग लग गई. एक झुग्गी से शुरू हुई आग एक-एक करके वहां की लगभग 200 झुग्गियों को चपेट में ले लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तकरीबन साढ़े 11 बजे के आस-पास लगी आग पर अभी भी काबू नहीं पाया जा सका है.
इस आग की वजह से इलाके के लोग काफी दहशत में हैं. यहां की झुग्गियों में रखा सामान जल कर खाक हो गया है और सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. आग अभी भी लगी हुई है जिसकी वजह से आसमान में काले धुएं का गुबार उठ रहा है, जिसे दूर से ही देखा जा सकता है.
लोगों का आरोप है कि घटना की सूचना के 45 मिनट के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले हेल्थ डिपार्टमेंट और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई थी.
मौके पर पूरे गरुग्राम से फायर फाइटर की टीमें पहुंची हुई हैं और कुछ अभी भी रास्ते में हैं. सैकड़ों फायर फाइटर, पुकिसकर्मी और सिविल डिफेंसकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन एक के बाद एक करके झुग्गियों में रखे सिलेंडरों के ब्लास्ट होने की वजह से अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार इस घटना में किसी के जान जाने की सूचना नहीं है. हालांकि, चश्मदीदों और स्थानीय लोगों का कहना है कि कई लोग इस आग की वजह से घायल हो गए हैं और कुछ का पता नहीं चल पा रहा है.
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन ऐसी आशंका है कि सुबह खाना बनाने के दौरान ये हादसा हुआ होगा. इसके बाद यह तेजी से दूसरी झुग्गियों में भी फैल गई और फिर लगातार हो रहे सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया.
राहत की बात ये है कि आग लगने की इस घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन इसमें 200 झुग्गियां और उनमें रखे समान जल गए और सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं.
आपको बता दें कि 2 साल पहले भी यहां पर आग लगने की घटना घटित हुई थी, लेकिन उससे न तो लोगों ने कोई सबक लिया और न ही स्थानीय प्रशासन ने इससे बचाव को लेकर कोई ठोस और आवश्यक कदम उठाए.
फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस सहित पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग जुटे हुए हैं, लेकिन सिलेंडरों का लगातार ब्लास्ट होना उनके लिए आग पर काबू पाने में एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -