एक्सप्लोरर
In Pics: साइबर सिटी गुरुग्राम में गंदगी के अंबार से परेशान हैं स्कूली बच्चे और अध्यापक
दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में कूड़े के ढे़र से परेशान होकर अब जिला प्रशासन और स्कूल प्रबंधक आमने-सामने हो गए हैं, ऐसा ही वाक्या आज गुरुग्राम के खांडसा रोड स्थित एसडी स्कूल में हुआ.
![दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में कूड़े के ढे़र से परेशान होकर अब जिला प्रशासन और स्कूल प्रबंधक आमने-सामने हो गए हैं, ऐसा ही वाक्या आज गुरुग्राम के खांडसा रोड स्थित एसडी स्कूल में हुआ.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/30/f8c9c8b0201e69d4786668faeedcf9831696094399267694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(गुरुग्राम में कूड़े के ढे़र से लोग हो रहे है परेशान)
1/7
![दरअसल काफी दिनों से स्कूल के बाहर फैली गंदगी का ढेर जिससे बदबू आती है और जिसके कारण मच्छर भी पैदा हो रहे हैं. इसकी शिकायत कई बार स्कूल प्रबंधन में निगम को की लेकिन निगम ने कोई कार्यवाही नहीं की जिससे परेशान होकर आज स्कूल के सभी अध्यापक रोड पर इकट्ठा होकर कूड़े में ही बैठ गए और जाम लगा दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/30/994d4be654316cd12cee92ec5d69d8eecc72d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल काफी दिनों से स्कूल के बाहर फैली गंदगी का ढेर जिससे बदबू आती है और जिसके कारण मच्छर भी पैदा हो रहे हैं. इसकी शिकायत कई बार स्कूल प्रबंधन में निगम को की लेकिन निगम ने कोई कार्यवाही नहीं की जिससे परेशान होकर आज स्कूल के सभी अध्यापक रोड पर इकट्ठा होकर कूड़े में ही बैठ गए और जाम लगा दिया.
2/7
![स्कूल के अध्यापकों का कहना है कि स्कूल के बिल्कुल गेट के बाहर पड़े इस कूड़े के ढेर के बारे में कई बार शिकायत भी कर चुके हैं. जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और इससे इतनी बदबू आती है कि स्कूल में बच्चों को पढ़ना भी दुभर हो गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/30/604f8979323071998b01b2688a095fe23578b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्कूल के अध्यापकों का कहना है कि स्कूल के बिल्कुल गेट के बाहर पड़े इस कूड़े के ढेर के बारे में कई बार शिकायत भी कर चुके हैं. जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और इससे इतनी बदबू आती है कि स्कूल में बच्चों को पढ़ना भी दुभर हो गया है.
3/7
![इस कूड़े के ढेर से बदबू के साथ-साथ मक्खी और मच्छर भी पैदा हो रहे हैं बच्चे भी बीमार हो रहे हैं. इसके साथ-साथ अध्यापकों ने यह भी कहा कि अब पानी सर से ऊपर चला गया है तब जाकर सड़क पर जाम लगाने का निर्णय लिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/30/7b679bd62d5939c91470cd11f6d009906273a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस कूड़े के ढेर से बदबू के साथ-साथ मक्खी और मच्छर भी पैदा हो रहे हैं बच्चे भी बीमार हो रहे हैं. इसके साथ-साथ अध्यापकों ने यह भी कहा कि अब पानी सर से ऊपर चला गया है तब जाकर सड़क पर जाम लगाने का निर्णय लिया है.
4/7
![स्कूल के अध्यापकों ने यह भी कहा कि इस कूड़े के ढेर से बीमारी तो फैलते ही है, इसके अलावा अब यहां पर आवारा पशु भी अधिक मात्रा में आने लगे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/30/01f45af9e88eff241f12535500862a254154d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्कूल के अध्यापकों ने यह भी कहा कि इस कूड़े के ढेर से बीमारी तो फैलते ही है, इसके अलावा अब यहां पर आवारा पशु भी अधिक मात्रा में आने लगे हैं.
5/7
![आवारा पशु आने-जाने वाले वाहन चालकों को अब टक्कर भी करने लगे हैं. कई बार स्कूल में आने वाले छोटे-छोटे बच्चों को भी आवारा पशु टक्कर मार चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/30/a0c666c484bddc7fa41603e042419f87a81c3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आवारा पशु आने-जाने वाले वाहन चालकों को अब टक्कर भी करने लगे हैं. कई बार स्कूल में आने वाले छोटे-छोटे बच्चों को भी आवारा पशु टक्कर मार चुके हैं.
6/7
![इसकी शिकायत प्रशासन से की गई लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की तब जाकर आज जाम लगाने का अध्यापकों ने निर्णय लिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/30/fc83947541472f4185d9e30f5620a34dcf4d2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसकी शिकायत प्रशासन से की गई लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की तब जाकर आज जाम लगाने का अध्यापकों ने निर्णय लिया है.
7/7
![हालांकि वाहनों का जाम देखकर नजदीकी शिवाजी नगर पुलिस थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और अध्यापकों से बात कर जाम को खुलवाया गया. विश्व के मानचित्र पर अपनी एक छाप छोड़ने वाला प्रोग्राम जो आज कूड़ा ग्राम बन चुका है लेकिन प्रशासन है कि हाथ पैर हाथ धरे बैठा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/30/f708f3a893cf01863347be1e86e5388c729a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि वाहनों का जाम देखकर नजदीकी शिवाजी नगर पुलिस थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और अध्यापकों से बात कर जाम को खुलवाया गया. विश्व के मानचित्र पर अपनी एक छाप छोड़ने वाला प्रोग्राम जो आज कूड़ा ग्राम बन चुका है लेकिन प्रशासन है कि हाथ पैर हाथ धरे बैठा है.
Published at : 30 Sep 2023 11:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)