In Pics: साइबर सिटी गुरुग्राम में गंदगी के अंबार से परेशान हैं स्कूली बच्चे और अध्यापक
दरअसल काफी दिनों से स्कूल के बाहर फैली गंदगी का ढेर जिससे बदबू आती है और जिसके कारण मच्छर भी पैदा हो रहे हैं. इसकी शिकायत कई बार स्कूल प्रबंधन में निगम को की लेकिन निगम ने कोई कार्यवाही नहीं की जिससे परेशान होकर आज स्कूल के सभी अध्यापक रोड पर इकट्ठा होकर कूड़े में ही बैठ गए और जाम लगा दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्कूल के अध्यापकों का कहना है कि स्कूल के बिल्कुल गेट के बाहर पड़े इस कूड़े के ढेर के बारे में कई बार शिकायत भी कर चुके हैं. जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और इससे इतनी बदबू आती है कि स्कूल में बच्चों को पढ़ना भी दुभर हो गया है.
इस कूड़े के ढेर से बदबू के साथ-साथ मक्खी और मच्छर भी पैदा हो रहे हैं बच्चे भी बीमार हो रहे हैं. इसके साथ-साथ अध्यापकों ने यह भी कहा कि अब पानी सर से ऊपर चला गया है तब जाकर सड़क पर जाम लगाने का निर्णय लिया है.
स्कूल के अध्यापकों ने यह भी कहा कि इस कूड़े के ढेर से बीमारी तो फैलते ही है, इसके अलावा अब यहां पर आवारा पशु भी अधिक मात्रा में आने लगे हैं.
आवारा पशु आने-जाने वाले वाहन चालकों को अब टक्कर भी करने लगे हैं. कई बार स्कूल में आने वाले छोटे-छोटे बच्चों को भी आवारा पशु टक्कर मार चुके हैं.
इसकी शिकायत प्रशासन से की गई लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की तब जाकर आज जाम लगाने का अध्यापकों ने निर्णय लिया है.
हालांकि वाहनों का जाम देखकर नजदीकी शिवाजी नगर पुलिस थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और अध्यापकों से बात कर जाम को खुलवाया गया. विश्व के मानचित्र पर अपनी एक छाप छोड़ने वाला प्रोग्राम जो आज कूड़ा ग्राम बन चुका है लेकिन प्रशासन है कि हाथ पैर हाथ धरे बैठा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -