Hajj 2024: हज यात्रियों का पहला जत्था वापस पहुंचा दिल्ली, हज कमेटी की अध्यक्ष ने किया स्वागत
मुसलमानों की पवित्र तीर्थयात्रा हज पर गए दुनिया भर के लाखों मुस्लिमों द्वारा हज अदायगी और हज समान के बाद शनिवार (22 जून) को सऊदी एयरलाइंस की पहली वापसी की उड़ान से 378 हाजी वापस दिल्ली पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाजियों के पहले जत्थे को लेकर सऊदी एयरलाइंस की उड़ान शनिवार शाम 5 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची, जहां दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने वतन वापसी पर फूलों की मालाओं से हाजियों का स्वागत किया.
सकुशल हज यात्रा पूरी कर लौटे हाजियों को कौसर जहां हज यात्रा की मुबारकबाद पेश करते हुए देश वापसी पर बधाई दी. इस मौके पर हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी, उप कार्यकारी अधिकारी मोहसिन अली और अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.
बता दें इस साल भारत के एक लाख 39 हजार 964 हज यात्री समेत दुनिया भर से 19 लाख लोगों ने सऊदी के पवित्र शहर मक्का में हज अदायगी की. इनमें दिल्ली के एंबार्केशन पॉइंट से रवाना होने वाले हाजियों की संख्या 16 हजार 443 है.
दिल्ली से रवाना होने वाले हाजियों में 3065 हाजी दिल्ली के, 9,567 वेस्ट यूपी के, 1,345 हरियाणा के, 1038 उत्तराखंड के, 251 पंजाब के और 36 हाजी चंडीगढ़ के शामिल हैं.
जबकि, पसंदीदा एंबार्केशन पॉइंट चुन कर दिल्ली से रवाना होने वाले हाजियों में बिहार के 393, जम्मू कश्मीर के 498, गोवा के 3, मध्य प्रदेश के 21, महाराष्ट्र के 2, राजस्थान के 216 और उड़ीसा के 1 हाजी भी शामिल हैं.
इस साल दिल्ली एंबार्केशन प्वाइंट से हज के लिए प्रस्थान करने वाले हाजियों में 8,652 हाजी पुरुष, 7,791 महिला, 36 बच्चे और 11 शिशु शामिल है. इनके अलावा 53 ऐसी महिला हज यात्री भी हैं, जिन्होंने बिना मेहरम के हज यात्रा की. ये सभी हाजी सऊदी से 46 उड़ानों के माध्यम से वतन वापसी करेंगे. शुक्रवार से शुरू हुआ हाजियों के वापसी का सिलसिला 9 जुलाई 2024 तक जारी रहेगा.
इस साल दिल्ली एंबार्केशन प्वाइंट से हज के लिए प्रस्थान करने वाले हाजियों में 8,652 हाजी पुरुष, 7,791 महिला, 36 बच्चे और 11 शिशु शामिल है. इनके अलावा 53 ऐसी महिला हज यात्री भी हैं, जिन्होंने बिना मेहरम के हज यात्रा की. ये सभी हाजी सऊदी से 46 उड़ानों के माध्यम से वतन वापसी करेंगे. शुक्रवार से शुरू हुआ हाजियों के वापसी का सिलसिला 9 जुलाई 2024 तक जारी रहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -