Happy Republic Day 2022 Shayari: गणतंत्र दिवस पर ये लाइनें जगा देंगी देशभक्ति का जोश, इन खास मैसेजेस से दें अपनों को बधाईं
Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा देश देशभक्ति की भावना से सराबोर होता है. इस दिन ना सिर्फ देश की सैन्य, आर्थिक और सांस्कृतिक ताकत से पूरी दुनिया रुबरू होती है. बल्कि हर भारतीय के लिए ये दिन बेहद खास है. खास हो भी क्यों ना, हिंदुस्तान का इतिहास ही कुछ ऐसा है कि इसका गौरव हर भारतीय के लिए अहम है. इस बार कोरोना संकट के साये में देश गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. लेकिन जोश में किसी तरह की कोई कमी नहीं है. ऐसे में हम आपके लिए देशभक्ति से सजी कुछ बेहतरीन शायरियां लेकर आए है...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवतन की सर-ज़मीं से इश्क़ ओ उल्फ़त हम भी रखते हैं खटकती जो रहे दिल में वो हसरत हम भी रखते हैं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, हम बुलबुले हैं उसके वो गुलसितां हमारा, परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का, वह संतरी हमारा वो पासबां हमारा!
ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दें सलामी इस तिरंगे को जिससे हमारी शान है, सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक आप में जान है
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -