पुजारियों के आगमन से AAP मुख्यालय भगवामय, अरविंद केजरीवाल बोले- 'जो सनातन के लिए काम कर रहे...'
पुजारियों के आगमन से आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक नई तस्वीर देखने को मिली. आज आप कार्यालय पूरी तरह से भगवामय नजर आया. हर जगह पर भगवा झंडे लगे हुए थे और जिस मंच को इन इन पुजारियों के सम्मान के लिए तैयार किया गया था वह मंच भी आज नीले रंग के साथ-साथ भगवा रंग में रंगा हुआ नजर आया. साथ ही भक्ति गीतों से पूरा आम आदमी पार्टी मुख्यालय भक्ति में नजर आ रहा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्सर देखा गया है कि आम आदमी पार्टी की रैलियों में, जनसभाओं में और प्रेस वार्ता में नीला रंग सबसे ज्यादा देखने को मिलता है लेकिन आज जिस तरीके से नीले के साथ भगवा नजर आया, वह कई संदेश दे रहा है.
एबीपी न्यूज़ ने अरविंद केजरीवाल से मिलने आए पुजारियों से भी बात की तो उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आता है तो सभी राजनीतिक दल बड़े-बड़े वादे करते हैं. ऐसे वादे केवल चुनाव से पहले नहीं करने चाहिए. वहीं, कुछ पुजारी भरोसा तो कर रहे हैं लेकिन विश्वास नहीं कर पा रहे.
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो करता है वो ऊपर वाला ही करता है. AAP बनी, दिल्ली में सरकार बनी. दिल्ली से शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति की शुरूआत हुई. अब सनातन के लिए जो इतना बड़ा काम किया जा रहा है. जो लोग सनातन धर्म के लिये काम कर रहे हैं, उनकी सेवा करने का काम हमें मौका मिला है.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, इसके लिये हम भगवान का शुक्रिया करते हैं. हमने जो कहा है वो ज़रूर करते हैं. कहा जाता है रघुकुल रीति सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना जाई. इसी तरह अपना वादा निभाएंगे. बीजेपी का मंदिर प्रकोष्ठ है, जिसमें वे केवल वादे करते रहे कुछ नहीं किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -