Holi 2022: देश के इन दिग्गज नेताओं पर चढ़ा होली की रंग, किसी ने किया डांस तो कोई बनाता दिखा गुझिया, देखें तस्वीरें
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज अपनी पत्नी और प्रदेशवासियों के साथ धूमधाम से होली मनाई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी होली को लेकर ट्वीट किया औऱ लिखा कि, आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक ये रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए.
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. रंगों का पर्व होली, सामुदायिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है. ये वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आता है. मेरी कामना है कि ये त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे.
पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक होली के त्योहार पर फेमस मिठाई गुझिया बनाते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया और लिखा कि, गुजिया के बिना होली का त्यौहार अधूरा माना जाता है. आज रंगो के त्यौहार पावन पर्व होली के शुभ अवसर पर गुजिया बनाई.
वहीं केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि ये हमारे देश की सुंदरता है कि लोग सभी त्योहार मनाते हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में होली का जश्न मनाया. हरीश रावत होली पर ढोलक बजाते हुए भी नजर आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -