Holi 2023: होली के मौके पर दिल्ली में सजीं गुजिया की दुकानें, इस बार मार्केट में क्या है भाव?
होली के रंगीन त्योहार में अब एक दिन का ही समय बचा है. इसे लेकर जहां बाजारों में तरह-तरह के रंग-गुलालों और पिचकारियों से दुकानें सजी हैं, तो वहीं लोग-बाग भी होली से जुड़े सामानों की खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस रंगों के त्योहार को लेकर बच्चों से बुजुर्गों तक में काफी उत्साह होता है. इस दिन जहां लोग जम कर अपने प्रियजनों के साथ रंग-खेलते हैं, तो वहीं होली के दिन बनाए जाने वाले विशेष पकवानों का भी खूब आनंद लेते हैं. इसलिए रंग-गुलाल और पिचकारी के अलावा राशनों की दुकानों पर भी लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही है.
इस बार की होली, कोरोना महामारी से उबरने के बाद दूसरी होली है. पिछले साल भी लोगों ने होली के त्योहार को सेलिब्रेट किया था, लेकिन उस वक्त भी लोगों के जहन में कोरोना का डर हावी था, इसलिए लोग उतना खुल कर होली के त्योहार का आनंद नहीं ले पाए.
वहीं अब न कोई पाबंदियां हैं और न महामारी का डर, इसलिए इस साल पहले से ज्यादा जोश और उत्साह इस रंगों के त्योहार के लिए लोगों में देखने को मिल रहा है.
बाजारों में तरह-तरह की पिचकारियां, रंग-गुलाल और होली की पारंपरिक मिठाई गुजिया की जम कर बिक्री हो रही है. उत्तम नगर के हस्तसाल रोड स्थित व्यापार मंडल के एक दुकानदार धरम पटाखेवाले ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री डेढ़ गुणा तक बढ़ी हुई है और उसी के अनुसार लोगों में जोश भी नजर आ रहा है.
धरम पटाखेवाले ने बताया कि वैसे तो मार्केट में कई तरह के रंग-गुलाल बिक रहे हैं, लेकिन लोगों का झुकाव हर्बल कलर की तरफ ज्यादा है, क्योंकि ये हानिकारक नहीं होता है. इसके अलावा मार्केट में कलर सिलेंडर भी खूब बिक रहे हैं, जो बाजारों में तीन साईज में उपलब्ध हैं और 600 से 1200 रुपये के बीच लोगों को मिल जा रही है.
बात करें पिचकारी की तो दुकानदारों ने बताया को इस बार कार, एयरोप्लेन, बैक-पैक जैसी कई नई डिजाईन की और आकर्षक पिचकारियां बाजारों में उपलब्ध है, जो बच्चों को खूब भा रही है. खास बात ये है कि बाजारों में भारतीय पिचकारियां ज्यादा बिक रही हैं. वहीं होली की विशेष मिठाई गुजिया भी खूब बिक रही है, जो लोगों को 280 से 320 रुपये प्रति किलो तक मिल जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -