Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi में नीदरलैंड और कश्मीर जैसा नजारा, जानें- ट्यूलिप की खूबसूरती निहारने कैसे पहुंचे वहां?
अगर आप नीदरलैंड और कश्मीर की वादियों में मन को मोहने और आंखों सुकून देने वाली खूबसूरत फूलों को देखना चाहते हैं तो आपको वहां जाने की जरूरत नहीं. इस तरह के नजारे का आनंद आप दिल्ली में ही उठा सकते हैं. दरअसल, राजधानी दिल्ली में लगाये गए ट्यूलिप के फूल अब खिलने शुरू हो गए हैं. जिसे देखते हुए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन कर रही है, जिसकी शुरुआत 10 फरवरी को हो चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएनडीएमसी ट्यूलिप फेस्टिवल 21 फरवरी तक चलेगी. इस फेस्टिवल का आयोजन नई दिल्ली के मध्य में शांति पथ, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली के लॉन में किया जा रहा है. जहां सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक आम लोग ट्यूलिप की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकेंगे. इस फेस्टिवल में एंट्री पूरी तरह से निःशुल्क है.
ट्यूलिप फेस्टिवल की जानकारी आम जनता को मिलने के बाद लगातार शांति पथ पर आने का सिलसिला शुरू हो गया है. फेस्टिवल के पहले दिन काफी संख्या में युवा कपल, बुजुर्ग कपल के अलावा बच्चों के साथ पूरा परिवार भी इन खूबसूरत फूलों के बीच पहुंच सेल्फी लेते नजर आए. साथ ही प्रदर्शनी के दौरान NDMC द्वारा दर्जनों फ्लैक्स लगाए गए हैं, जिनमें इन फूलों से जुड़े राजधानी दिल्ली की कई जानकारी प्रदर्शित की गई है. जिसे पढ़ लोगों का काफी अच्छा लग रहा है.
ट्यूलिप फेस्टिवल का लुत्फ उठाने आये कुछ लोगों से एबीपी लाइव की टीम से बात करते हुए बताया कि उन्हें कश्मीर की वादियों जैसा अनुभव महसूस हो रहा है. राजधानी दिल्ली पॉल्यूशन और ट्रैफिक जाम से मशहूर है पर इस तरह का नजारा काफी अच्छा अनुभव दे रहा है जो बदलती दिल्ली को दर्शाता है. लगातार भागदौड़ भरी जिंदगी में यहां आकर सुकून के 4 पल बहुत ही शांति से मिल रहे है.
एनडीएमसी के ट्यूलिप महोत्सव में आम जनता और फूल प्रेमियों के देखने के लिए ट्यूलिप वॉक, फूलों की सुंदरता से सक्रिय रूप से जुड़े लोगों के लिए फोटो प्रतियोगिता और फूलों की पृष्ठभूमि में संगीत प्रेमियों के लिए संगीत कार्यक्रम जैसे कार्यक्रमों की एक श्रृंखला शामिल होगी. करीब 3 लाख से ज्यादा संख्या में उगाये गए ये फूल पूरी फरवरी माह के दौरान आपको देखने को मिलती रहेगी.
10 फरवरी शनिवार से शांतिपथ के लॉन में ट्यूलिप वॉक जारी है. शांतिपथ के इतिहास के आसपास के स्मारकों, ट्यूलिप के इतिहास और शांतिपथ, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में उगने वाले ट्यूलिप की विविधता पर आधारित एक प्रदर्शनी भी होगी. इसके अलावा, फोटो कॉम्पिटिशन, ट्यूलिप इंडो- डच म्यूजिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया जा रहा है, जिससे यह वीकेंड और भी खूबसूरत हो जाएगा.
फेस्टिवल दौरान 21 फरवरी तक एनडीएमसी ट्यूलिप सौंदर्यीकरण पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है. जिसमें एनडीएमसी प्रतिदिन तीन सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों का मूल्यांकन करेगी और दिन की तीन सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करेगी. फोटोग्राफी प्रतियोगिता के समापन पर सर्वश्रेष्ठ निर्णायक फोटोग्राफ को पुरस्कृत किया जाएगा. एनडीएमसी 16 फरवरी को नेहरू पार्क, चाणक्यपुरी में ट्यूलिप फेस्टिवल के आसपास आकर्षण बढ़ाने के लिए ट्यूलिप इंडो-डच म्यूजिक इवेंट का आयोजन करेगी जिसमें इंडो-डच कलाकार प्रदर्शन करेंगे. संगीत कार्यक्रम की अवधारणा पानी के गीत, संगीत में समुद्र और कला सुनने पर आधारित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -