Delhi Rain: तपती दिल्ली पर कब मेहरबान होगा मौसम? बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें- IMD का अपडेट
दिल्ली मौसम विभाग मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक दिल्ली में आज और कल गरज के साथ बारिश की संभावना है. इसके बाद सात जून को भी बारिश का पूर्वानुमान है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि चार से आठ जून तक अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने, अलग-अलग स्थानों पर लू चलने, गरज के साथ छींटे पड़ने और धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने और 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 42.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके कई मौसम केंद्रों में से नजफगढ़ में 41 डिग्री सेल्सियस, जबकि नरेला में 41.6 डिग्री दर्ज किया गया.
दक्षिणी दिल्ली के आया नगर में 43.4 डिग्री, रिज में 43.7 डिग्री और पालम में 43.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
रविवार को सापेक्षिक आर्द्रता 29 फीसदी और 44 फीसदी के बीच रही. सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 44 और 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
भारत मौसम विभाग ने दिल्ली के येलो अलर्ट जारी किया है. फरीदाबाद और गुरुग्राम में आरेंज अलर्ट और नोएडा व ग्रेटर नोएडा में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -