एक्सप्लोरर
Delhi Weather: दिल्ली में काले बादलों का डेरा, IMD का येलो अलर्ट, 13 अगस्त तक कब-कब होगी बारिश?
Delhi Weather Update: दिल्ली में गर्मी और उसम से मिली राहत. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में कल की तरह आज भी दिनभर काले बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार को तेज बारिश होने की संभावना है.
1/7

मौसम विभाग दिल्ली एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में 13 अगस्त तक लगातार बारिश की संभावना है.
2/7

गुरुवार को दिना का अधिकतम तापामन 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. आगामी कुछ दिनों तक तापमान सामान्य से कम रहने की उममीद है.
3/7

दिल्ली में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात प्रभावित हुई.
4/7

मयूर विहार मौसम केंद्र के मुताबिक अपराह्न ढाई बजे से शाम तक 46 मिलीलीटर बारिश बारिश दर्ज की गई. नजफगढ़, लोधी रोड और सफदरजंग वेधशाला ने क्रमशः 26 एमएम, 20.4 एमएम और 12 मिमी बारिश दर्ज की.
5/7

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव के कारण अणुव्रत मार्ग पर दोनों ओर यातायात प्रभावित हुआ. महरौली-बदरपुर रोड पर हमदर्द टी-पॉइंट से खानपुर टी-पॉइंट की ओर जाने वाले मार्ग पर भी जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ.
6/7

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आंकड़ों के अनुसार नगर निगम को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक अपने केंद्रीय नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन पर जलभराव की छह शिकायतें मिलीं. जिन क्षेत्रों से शिकायतें प्राप्त हुईं, उनमें दक्षिण, पश्चिम, रोहिणी, करोल बाग, शाहदरा दक्षिण और उत्तर क्षेत्र शामिल हैं.
7/7

मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के सामान्य तापमान से करीब दो डिग्री कम है. शाम साढ़े बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया.
Published at : 08 Aug 2024 06:57 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion