In Photos: आपको भी है गार्डेनिंग का शौक तो अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूम आइए दिल्ली के यह पार्क और चौराहे
रंग बिरंगे फूलों की बागवानी करना कई लोगो का शौक होता है, अगर आपको भी फूलों की बागवानी का शौक है और फूल देख कर आपको खुशी महसूस होती है, तो अब आप नई दिल्ली क्षेत्र के पार्क और चौराहों पर अलग-अलग फूलों को देख सकते है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनई दिल्ली क्षेत्र में अलग-अलग और रंगबिरंगे खिलते फूल ऐसा एहसास कराते है जैसे आप धरती पर स्वर्ग में हो, दिल्ली में हरियाली बढ़ाने के लिए एनडीएमसी ने दिल्ली के अपने 3% क्षेत्र में से 64.5% को हरित क्षेत्र के तौर पर इस्तेमाल किया है.
एनडीएमसी के डायरेक्टर रईस ने बताया कि अकबर रोड-मैथ्यू सर्कस चौराहे पर एनडीएमसी ने अलग-अलग रंगों में पेटुनिया की फूल कलियां, एंटिरहिनम, वर्बेना, मैरीगोल्ड, साल्विया, लार्क्सपुर-ब्लू लगाई है. वहीं शांति पथ पर एनडीएमसी ने साल्विया, कोरॉप्सिस, लिनम, डिमोर्फोटिका आदि के साथ अलग-अलग रंगों में पेटुनिया लगाया है.
दिल्ली में रह रहे लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ पार्कों और चौराहों की सुंदरता का लुत्फ उठा सकते है. राजधानी में फूलों की ये बागवानी सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण को भी बचाने का काम करती है.
एनडीएमसी के हिस्से में दिल्ली का सिर्फ 3 फीसदी हिस्सा है, लेकिन एनडीएमसी ने इसमें से 64.5% को ग्रीन फील्ड को तरह बनाया है, इसमें 6 उद्यान है और 3 अंतर्राष्ट्रीय स्मारक पार्क भी शामिल हैं.
राजधानी के अंदर 5 गुलाब के पार्क, आठ नर्सरी, तीन हाई-टेक नर्सरी, अलग-अलग जगहों पर 24 वर्टिकल गार्डन, 123 आवासीय पार्क, 450 सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी पार्क और एक एनडीएमसी स्कूल ऑफ गार्डनिंग शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -