एक्सप्लोरर
(Source: Poll of Polls)
Noida Twin Tower Demolition: ब्लास्ट वाले दिन ट्विन टावर के आसपास रहने वाले बीमार लोगों के लिए होंगे खास इंतजाम, जानें डिटेल
नोएडा सुपरटेक ट्विन टावर को 28 अगस्त को गिराया जाएगा. ट्विन टावर के आसपास रहने वाले बीमार लोगों के लिए ब्लास्ट वाले दिन खास इंतजाम होंगे.
![नोएडा सुपरटेक ट्विन टावर को 28 अगस्त को गिराया जाएगा. ट्विन टावर के आसपास रहने वाले बीमार लोगों के लिए ब्लास्ट वाले दिन खास इंतजाम होंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/09f22a9eb82641893da1077b0f53b6531661357841586340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ट्विन टावर के आसपास रहने वाले बीमार लोगों के लिए ब्लास्ट वाले दिन खास इंतजाम
1/8
![नोएडा सुपरटेक ट्विन टावर को 28 अगस्त को दिन में करीब 2:30 बजे गिराया जाएगा. नोएडा सुपरटेक ट्विन टावर बीते काफी समय से सुर्खियों में बना रहा है. पहले इस टावर के अवैध होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लड़ी गई लड़ाई और उसके बाद इसे गिराने की जद्दोजहद, लंबे समय से चल रही इस लड़ाई के बाद अब इसे 28 अगस्त को गिराया जाना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/8513cb27618172be9fea8125f3e6342a18f4e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नोएडा सुपरटेक ट्विन टावर को 28 अगस्त को दिन में करीब 2:30 बजे गिराया जाएगा. नोएडा सुपरटेक ट्विन टावर बीते काफी समय से सुर्खियों में बना रहा है. पहले इस टावर के अवैध होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लड़ी गई लड़ाई और उसके बाद इसे गिराने की जद्दोजहद, लंबे समय से चल रही इस लड़ाई के बाद अब इसे 28 अगस्त को गिराया जाना है.
2/8
![दरअसल इस टावर के महज कुछ मीटर ही दूर बड़ी तादाद में लोग रहते हैं और टावर गिरने का सीधा असर इनकी भी जिंदगी पर हो रहा है. अब चाहे वह इनकी बालकनी को प्लास्टिक से ढकना हो या सोसाइटी में घुसने और निकलने के लिए एंट्री और एग्जिट गेट में बदलाव हो. चाहे टावर गिरने को लेकर लोगों के मन में डर हो या फिर ध्वस्तीकरण के बाद होने वाले प्रदूषण की चिंता लोगों को सता रही हो. सीधे तौर पर टावर गिरने का असर वहां के आसपास रह रहे लोगों पर भी पड़ने वाला है, इसको देखते हुए ट्विन टावर के आसपास बनी सोसाइटीज के लिए कुछ निर्देश भी जारी किए गए हैं जो लोगों को ब्लास्ट दिन फॉलो करने होंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/ad6a7e391f80852b8833046c4bb73033c5bdc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल इस टावर के महज कुछ मीटर ही दूर बड़ी तादाद में लोग रहते हैं और टावर गिरने का सीधा असर इनकी भी जिंदगी पर हो रहा है. अब चाहे वह इनकी बालकनी को प्लास्टिक से ढकना हो या सोसाइटी में घुसने और निकलने के लिए एंट्री और एग्जिट गेट में बदलाव हो. चाहे टावर गिरने को लेकर लोगों के मन में डर हो या फिर ध्वस्तीकरण के बाद होने वाले प्रदूषण की चिंता लोगों को सता रही हो. सीधे तौर पर टावर गिरने का असर वहां के आसपास रह रहे लोगों पर भी पड़ने वाला है, इसको देखते हुए ट्विन टावर के आसपास बनी सोसाइटीज के लिए कुछ निर्देश भी जारी किए गए हैं जो लोगों को ब्लास्ट दिन फॉलो करने होंगे.
3/8
![ब्लास्ट वाले दिन लोगों को क्या निर्देश दिए गए हैं इसको लेकर एमरल्ड कोर्ट के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष उदयभान तेवतिया ने एबीपी न्यूज को बताया कि ब्लास्ट वाले दिन यानी 28 अगस्त को ट्विन टावर के आसपास रहने वाले लोगों को अपने घर खाली करने होंगे. इस दिन एमरल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज में रहने वाले लोगों को सुबह 7 बजे अपने-अपने अपार्टमेन्ट्स खाली करने होंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/7cfdf8e45bf7f58b5d2aa21584d857938d067.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्लास्ट वाले दिन लोगों को क्या निर्देश दिए गए हैं इसको लेकर एमरल्ड कोर्ट के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष उदयभान तेवतिया ने एबीपी न्यूज को बताया कि ब्लास्ट वाले दिन यानी 28 अगस्त को ट्विन टावर के आसपास रहने वाले लोगों को अपने घर खाली करने होंगे. इस दिन एमरल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज में रहने वाले लोगों को सुबह 7 बजे अपने-अपने अपार्टमेन्ट्स खाली करने होंगे.
4/8
![उन्होंने बताया वैसे ऑर्डर तो 7 बजे के दिए गए हैं लेकिन इसको 8 बजे तक माना जा सकता है. वहीं दोनों सोसाइटी एमरल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज के कुछ चुनिंदा सिक्योरिटी स्टाफ जिनकी संख्या 7 से 8 होगी वो लोग दोपहर 12 बजे तक सोसाइटी में देखरेख के लिए रहेंगे,इसके बाद सिक्योरिटी स्टाफ को भी दोपहर 12 बजे के बाद जाना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/33658d977989bf4768e46c2566f1314c5f7ea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने बताया वैसे ऑर्डर तो 7 बजे के दिए गए हैं लेकिन इसको 8 बजे तक माना जा सकता है. वहीं दोनों सोसाइटी एमरल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज के कुछ चुनिंदा सिक्योरिटी स्टाफ जिनकी संख्या 7 से 8 होगी वो लोग दोपहर 12 बजे तक सोसाइटी में देखरेख के लिए रहेंगे,इसके बाद सिक्योरिटी स्टाफ को भी दोपहर 12 बजे के बाद जाना होगा.
5/8
![आरडब्लूए प्रेसिडेंट ने बताया कि सिर्फ सोसायटी में रहने वाले लोग ही नहीं बल्कि लोगों के साथ उनके वाहन भी सोसाइटी परिसर से बाहर रहेंगे यानी ब्लास्ट वाले दिन लोगों को अपने अपने वाहन भी सोसाइटी से बाहर रखने होंगे, उन्होंने बताया कि अगर किसी फ्लैट ओनर के पास एक से ज्यादा गाड़ी है और उसके पार्किंग की व्यवस्था नहीं है ऐसे में नोएडा प्राधिकरण दूसरे वाहन को पार्क करने कि व्यवस्था करेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/bbd36efb5a0d9196e255cc716aba9b8f0266e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आरडब्लूए प्रेसिडेंट ने बताया कि सिर्फ सोसायटी में रहने वाले लोग ही नहीं बल्कि लोगों के साथ उनके वाहन भी सोसाइटी परिसर से बाहर रहेंगे यानी ब्लास्ट वाले दिन लोगों को अपने अपने वाहन भी सोसाइटी से बाहर रखने होंगे, उन्होंने बताया कि अगर किसी फ्लैट ओनर के पास एक से ज्यादा गाड़ी है और उसके पार्किंग की व्यवस्था नहीं है ऐसे में नोएडा प्राधिकरण दूसरे वाहन को पार्क करने कि व्यवस्था करेगी.
6/8
![ट्विन टावर के पास बने फ्लैट में रह रहे लोग सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक अपने घर वापस नहीं आ सकते, यानी लोगों को पूरे दिन के लिए बाहर रहना होगा. फिलहाल आर्डर में शाम 4:00 बजे तक का जिक्र किया गया है लेकिन सोसाइटी के लोग सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शाम के 5:00 या 6:00 बजे तक सोसाइटी में वापस लौटेंगे. वहीं जिस दिन ब्लास्ट होगा उस दिन ट्विन टावर के आसपास नागरिकों, वाहन और जानवरों का आना जाना बंद रहेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/d7325a6957f265dad12cc14e191d6dcedec8a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ट्विन टावर के पास बने फ्लैट में रह रहे लोग सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक अपने घर वापस नहीं आ सकते, यानी लोगों को पूरे दिन के लिए बाहर रहना होगा. फिलहाल आर्डर में शाम 4:00 बजे तक का जिक्र किया गया है लेकिन सोसाइटी के लोग सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शाम के 5:00 या 6:00 बजे तक सोसाइटी में वापस लौटेंगे. वहीं जिस दिन ब्लास्ट होगा उस दिन ट्विन टावर के आसपास नागरिकों, वाहन और जानवरों का आना जाना बंद रहेगा.
7/8
![आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने बताया कि सोसाइटी में रह रहे लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि जिस दिन वह अपने घर खाली करेंगे,उन्हे अपने घर के सभी बिजली उपकरणों को बंद करना होगा, जैसे टीवी फ्रिज एसी पंखा बंद करके ही वह बाहर जाएंगे. इसके अलावा पानी के कनेक्शन को भी बंद करना होगा और गैस लाइन के कनेक्शन को भी बंद रखना होगा. उन्होंने बताया लोगों से यह भी अपील की गई है उनके घरों में जो समान दीवार पर टंगा हुआ हो तो उसे भी उतार कर फर्श पर रख लें क्योंकि हो सकता है ब्लास्ट से कंपन के कारण दीवार पर टंगा हुआ समान जमीन पर गिरकर टूट जाए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/011158acaa03373dc0f61b6beef5e27a29dce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने बताया कि सोसाइटी में रह रहे लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि जिस दिन वह अपने घर खाली करेंगे,उन्हे अपने घर के सभी बिजली उपकरणों को बंद करना होगा, जैसे टीवी फ्रिज एसी पंखा बंद करके ही वह बाहर जाएंगे. इसके अलावा पानी के कनेक्शन को भी बंद करना होगा और गैस लाइन के कनेक्शन को भी बंद रखना होगा. उन्होंने बताया लोगों से यह भी अपील की गई है उनके घरों में जो समान दीवार पर टंगा हुआ हो तो उसे भी उतार कर फर्श पर रख लें क्योंकि हो सकता है ब्लास्ट से कंपन के कारण दीवार पर टंगा हुआ समान जमीन पर गिरकर टूट जाए.
8/8
![ट्विन टावर के आसपास बनी सोसाइटी में तकरीबन 650 फ्लैट बने हुए जिसमें हजारों की तादाद में लोग रहते हैं, ऐसे में ब्लास्ट वाले दिन बीमार लोगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, आरडब्ल्यूए के मुताबिक सोसाइटी में जो भी बीमार लोग हैं या जिनको मेडिकल इमरजेंसी की जरूरत होगी उन्हें नोएडा के फेलिक्स अस्पताल में बेड दिलवाया जाएगा. लोगों की मदद करने के लिए फेलिक्स अस्पताल बेड का चार्ज नहीं लेगा सिर्फ इलाज करने के पैसे लिए जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/7b72ae03025aea8dea1f4dae1e50218daf4e1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ट्विन टावर के आसपास बनी सोसाइटी में तकरीबन 650 फ्लैट बने हुए जिसमें हजारों की तादाद में लोग रहते हैं, ऐसे में ब्लास्ट वाले दिन बीमार लोगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, आरडब्ल्यूए के मुताबिक सोसाइटी में जो भी बीमार लोग हैं या जिनको मेडिकल इमरजेंसी की जरूरत होगी उन्हें नोएडा के फेलिक्स अस्पताल में बेड दिलवाया जाएगा. लोगों की मदद करने के लिए फेलिक्स अस्पताल बेड का चार्ज नहीं लेगा सिर्फ इलाज करने के पैसे लिए जाएंगे.
Published at : 24 Aug 2022 09:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)