Happy Independence Day 2022: ऐतिहासिक इमारत देखने के हैं शौकीन, तो 15 अगस्त से पहले इन जगहों की फ्री में करें सैर
Delhi Historic Places: भारत की खूबसूरती इसके इतिहास, परंपराओं और संस्कृति में रचती बसती है. इसी इतिहास के साक्षी हैं भारत के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद ऐतिहासिक स्मारक और इमारतें. ये स्मारक याद दिलाते हैं कि भारत की ना सिर्फ एक स्मृद्ध सभ्यता रही है बल्कि दुनियाभर में अगुवा संस्कृतियों में से एक रही है. अगर आप भी इन तमाम स्मारकों को देखने और जानने का शौक रखते हैं तो आपके लिए ये एक खास मौका है. दरअसल 15 अगस्त तक आप भारत की कुछ खास ऐतिहासिक इमारतों को फ्री में विजिट कर सकते हैं. आपको बताते हैं कि कब औऱ कैसे आपको ये मौका मिलेगा. दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75वीं सालगिरह पर केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है. 15 अगस्त तक आप पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित स्मारकों में मुफ्त में घूम सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहुमायूं का मकबरा - मुगलों की बनाई गई सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक ये मकबरा साल 1572 में तैयार किया गया था. इसे मुगल सम्राट हुमायूं की कब्र के साथ बनाया गया था.
लाल किला - मुगल सम्राट शाहजहां ने लालकिले का निर्माण कराया था. आजादी के आंदोलन का गवाह रही ये इमारत हर भारतीय के लिए एक बड़ा प्रतीक है.
कुतुब मीनार - दुनिया की सबसे खूबसूरत ऐतिहासिक इमारतों में से एक कुतुबमीनार 72.5 मीटर ऊंचा है. 379 सीढ़ियां इस इमारत की खासियत हैं साथ ही परिसर में आपको कई और ऐतिहासिक चीजें देखने को मिलेंगी.
ताजमहल - प्रगाढ़ प्रेम के प्रतीक ताजमहल का हर कोई दीवाना है लेकिन यहां घूमने की फीस लगती है. लेकिन सात अजूबों में से एक इस स्मारक को आप 15 अगस्त तक फ्री में देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -