Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
78वें स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में रोड शो, दिल्ली का सबसे बड़ा तिरंगा लेकर निकले सैकड़ों लोग
आज पूरे देश में हर्षोल्लास से 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. हर तरफ जश्न-ए- आजादी के गानों के मधुर धुनों पर जमकर सभी झूम रहे हैं और देश की शान तिरंगे झंडे को फहरा कर आजादी के लिए बलिदान देने वाले देशभक्तों को याद कर उनको नमन करते नजर आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली के लोगों में भी इस राष्ट्रीय पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है और जगह-जगह तिरंगे को फहराने के साथ तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया. जहां राजधानी दिल्ली का सबसे बड़ा 1 किलोमीटर लंबा तिरंगा झंडा को लेकर एक भव्य रोड शो किया गया. एक किलोमीटर लंबे तिरंगे के साथ निकाली गई यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए, जिसमें बुजुर्ग, बच्चे और बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ गोवा के प्रभारी और जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद भी शामिल हुए.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन सभी के उत्साह को देखते ही बन रहा था. करीब दो घंटे तक चले इस तिरंगा यात्रा में देशभक्ति की भावना से सराबोर लोगों ने इस आजदी के महोत्सव का खूब आनंद लिया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ढोल-नगाड़े, घोड़ा-गाड़ी के साथ निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों के चेहरे पर इस त्योहार की कितनी खुशी है.
आम लोगों के साथ दिव्यांगों पर भी आज देश के प्रति प्रेम और समर्पण का भाव देखा जा रहा है. बच्चे भी स्वतंत्रता सेनानी और सेना के जवानों की वेषभूषा में इस भव्य समारोह में शिरकत करते नजर आए. सभी के ऊपर देश-प्रेम और तिरंगे का रंग चढ़ा नजर आया. लोग खुशी से झूमते और थिकरकते नजर आए.
इस कार्यक्रम के दौरान गोवा के प्रभारी और जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद और मुख्य अतिथि रही भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने दिल्ली के लालकिला से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गए संदेश को जनकपुरी समेत अन्य इलाकों से इस कार्यक्रम में शामिल हुए हजारों लोगों को संबोधित करते हुए उनका संदेश सुनाया.
लगातार विश्व में अपने देश की बढ़ती शान और लगातार अपने स्वाभिमान के लिए अन्य देशों के आगे न झुकने वाले भारत के प्रधानमंत्री का संदेश सुन वहाँ मौजूद हर नागरिको ने भारत माता की जयकार लगाया. इस कार्यक्रम के दौरान कई अलग-अलग तस्वीर देखने को मिली, उमस भरी गर्मी में पसीने से सराबोर एक शख्स अपने दोनों बच्चों को कंधे पर बैठा भव्य नजारे दिखाते हुए नजर आए.
78वें स्वतंत्रता दिवस पर कई दिव्यांग अपने व्हील चेयर पर इस यात्रा में शामिल हुए. छोटे-छोटे बच्चों के साथ वे बुजुर्ग भी शामिल हुए जिन्हें चलने में परेशानी थी, लेकिन फिर भी वे अपने देश की शान तिरंगे को लेकर बखूबी चलते रहे. महिलाओं ने तो देश भक्ति के नारों के साथ जमकर ठुमके लगाने से भी परहेज नहीं किया. यह तिरंगा यात्रा जिस भी इलाके से गुजरी वहां का माहौल भी देश-प्रेम और तिरंगे के प्रेम में रंग गया और भारत माता के जयकारे और वंदे मातरम के नारों से गुंजायमान हो उठा.
इस मौके पर बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत एक तिरंगे के साथ नजर आए. कार्यक्रम के दौरान इसमें शामिल होने वाले लोगों ने लगभग दो घंटे से अधिक तक देशभक्ति की भावना में लीन गानों पर खूब जम कर डांस किया. पूरे यात्रा के दौरान ऐ मेरे वतन के लोगों, ऐ वतन, मेरे वतन जैसे गानों से लोगों में देशप्रेम की भावनाएं हिलोरें मारती नजर आईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -