In Pics: दरवाजों का शहर है दिल्ली, जानिए यहां के फेमस दरवाजों के नाम और उनका रोचक इतिहास
Delhi Gates History: भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंदिरो, ऐतिहासिक इमारतों और प्राचीन जगहों के अलावा कई दरवाजें भी हैं. जो काफी फेमस है. जो पर्यटकों को काफी आकर्षित करते हैं. इनमें कश्मीरी गेट(Kashmere Gate), दिल्ली गेट(Delhi Gate), इंडिया गेट (India Gate) आदि के नाम शामिल है. दिल्ली के इन सभी दरवाजों का अपना अलग इतिहास रहा है. जो आज हम आपको इस रिपोर्ट के जरिए बताने जा रहे हैं....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंडिया गेट – दिल्ली का इंडिया गेट पूरे विश्वभर में प्रसिद्ध है. बहुत कम लोग जानते हैं कि इस दरवाजे का पूरा नाम ऑल इंडिया वॉर मेमोरियल है. इस इमारत का निर्माण प्रथम विश्व युद्ध और तीसरे अंग्रेज-अफगान युद्ध में शहीद हुए तमाम एंग्लो इंडियन आर्मी के जवानों की याद में किया गया था. इसके साथ ही यहां पर 26 जनवरी 1972 में अमर जवान ज्योति का निर्माण भी किया गया था.
कश्मीरी गेट – ये भी दिल्ली का फेमस दरवाजा है. ये लाल किले या शाहजहानाबाद की सीमा पर बना हुआ है. इस दरवाजे का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा करवाया था. इस दरवाजे का यूज बादशाह दिल्ली से कश्मीर जाने के लिए करते थे. इसलिए ही इसका नाम कश्मीरी गेट रखा गया है.
तुर्कमान गेट – ये दिल्ली के सबसे प्राचीन दरवाजों में से एक है. जोकि दिल्ली के रामलीला मैदान के पास स्थित है. सुनने में आता है कि इस दरवाजे का निर्माण साल 1650 में हुआ था. दरवाजे का नाम एक सूफी संत तुर्कमान बयाबानी के नाम पर रखा गया है.
दिल्ली गेट - दिल्ली दरवाजा का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने 1638 में करवाया था. बादशाह इस दरवाजे का उपयोग तब करते थे जब वो नमाज अदा करने के लिए जामा मस्जिद जाते थे. पहले इस दरवाजे को हाथी-पोल भी कहा जाता था. ये दरवाजा लाल बलुआ पत्थर एवं अन्य पत्थरों से बनाया गया था.
लाहोरी गेट - दिल्ली का लाहौरी गेट भी बहुत प्राचीन है. ये दरवाजे दिल्ली में स्थित लाल किले का पश्चिमी द्वार है जो लाहौर की ओर खुलता है. इसलिए ही इसका नाम लाहोरी गेट रखा गया है.
अजमेरी गेट - यह दिल्ली के मुगल कालीन बाजार चांदनी चौक से जुड़ा हुआ है. जोकि दिल्ली शहर की चारदीवारी का पांच में से एक दरवाजा है. इसे अजमेरी दरवाजा भी कहा जाता हैं. बता दें कि ये दरवाजा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -