Indian Railway: यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ा रहा भारतीय रेलवे, जानिए Delhi के अलावा किन शहरों के रेलवे स्टेशनों पर खुलेगा फूड प्लाजा
Indian Railway: इंडियन रेलवे (Indian Railway) दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क्स में से एक है. हर रोज लाखों यात्री भारतीय रेलों में सफर करते हैं. ऐसे में रेलवे भी अपने यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं अपडेट रखने और उनका स्तर सुधारने की कोशिश में लगी रहती है. इसी कड़ी में इंडियन रेलवे ने एक अहम कदम उठाया है. अब आईआरसीटीसी देश में दिल्ली (Delhi) के साथ अलग-अलग शहरों के रेलवे स्टेशन्स पर बड़ी संख्या में फूड प्लाजा (Food Plaza) खोलने जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंडियन रेलवे देश के अलग-अलग राज्यों के शहरों के रेलवे स्टेशनों पर 33 फूड प्लाजा और फास्ट फूड यूनिट खोलने जा रहा है.
फूड प्लाजा खोलने के लिए रेलवे की तरफ से टेंडर मांगे गए हैं. इसके लिए 50 जगहों की एक लिस्ट भी जारी की गई है.
इस तरीके से रेलवे ना सिर्फ राजस्व बढ़ाने की कोशिश कर रहा है बल्कि यात्रियों को भी खानपान की बेहतर सुविधा मिल सकेगी.
वहीं इसके अलावा खबर है कि रेलवे जल्द ही नई केटरिंग पॉलिसी भी लाने की तैयारी कर रहा है. जिसमें कई नई बातें देखने को मिल सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -