IRCTC New Train: आईआरसीटीसी ने खास ‘रामायण सर्किट’ के लिए चलाई डीलक्स ट्रेन, यहां जानें खूबियां और देखें तस्वीरें
आईआरसीटीसी ने भारत सरकार की ‘स्वदेश दर्शन योजना’ के अंतर्गत खास ‘रामायण सर्किट’ के लिए डीलक्स ट्रेन चलाई है. ये लग्जरी एसी ट्रेन आज यानी 07 नवंबर को दिल्ली सफदरजंग से रवाना होगी. इस ट्रेन का नाम है ‘देखो अपना देश’. ये प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की सैर कराएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत सरकार ने ‘स्वदेश दर्शन योजना’ के अंतर्गत बहुत से सर्किट चिंहिंत किये थे. ये उन्हीं में से एक महत्वपूर्ण सर्किट है जिसके लिए ट्रेन चलाई गई है.
यह ट्रेन प्रभु राम से जुड़े सभी धार्मिक स्थल जैसे अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम के दर्शन कराएगी.
ये टुअर 17 दिन का है और इस ट्रेन की सारी सीटें यात्रियों द्वारा रिजर्व करायी जा चुकी हैं. ये ट्रेन दिल्ली से चलेगी और बहुत से महत्वपूर्ण स्थानों पर जाएगी.
इस डीलक्स ट्रेन में दो तरह के एकोमडेशंस की सुविधा दी गई है. फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी. यात्री अपनी सुविधा और पॉकेट के हिसाब से क्लास का चयन कर सकते हैं.
इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा से लेकर हर कोच में सिक्योरिटी गार्ड्स तक बहुत सी सुविधाएं दी गई हैं. यहां आप और आपका सामान हर प्रकार से सुरक्षित रहेगा. ये ट्रेन 12 दिसंबर को फिर से चलेगी.
इस ट्रेन में और भी बहुत से फीचर्स हैं जैसे दो फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट, एक मॉडर्न किचन, नहाने के लिए शावर क्यूबिकल्स वगैरह. इसका सेकेंड एसी का टिकट 82,950 रुपए प्रति व्यक्ति है और फर्स्ट एसी का 1,02,095 रुपए प्रति व्यक्ति.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -