Jahangirpuri Violence: शांति बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस कर रही गश्त और मीटिंग, देखें तस्वीरें
दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा और आगजनी की घटना के बाद अब स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस और अतिरिक्त सुरक्षा बल इलाके में गश्त लगा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी बीच सेंट्रल दिल्ली में ही पुलिस अलग-अलग इलाकों और थानों में मीटिंग कर लोगों को सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. सेंट्रल दिल्ली डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया है कि दिल्ली पुलिस की अमन समिति अलग-अलग थानों में स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग कर रही है, जिसमें उन्हें शांति बनाए रखने, सौहार्दपूर्ण और भाईचारे के साथ रहने की अपील की जा रही है.
गौरतलब है कि शनिवार शाम को हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा, आगजनी और उपद्रव देखने को मिला था, जिसमें की 8 पुलिसकर्मी और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया था. इस मामले में पुलिस ने अब तक 21 लोगों को हिरासत में ले लिया है. इसमें दो नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया गया है. नॉर्थ वेस्ट डीसीपी उषा रंगनानी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपियों के पास से 3 तमंचे और 5 तलवारें भी बरामद की गई हैं.
साथ ही किसी भी अफवाह, गलत सूचना का मुकाबला करने, किसी शरारती असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के बारे में सतर्क रहने को कहा गया है. अमन समिति के सदस्यों से पुलिस संपर्क में रहने और किसी भी प्रकार से और संदिग्ध गतिविधि को लेकर तुरंत पुलिस को सूचना देने की बात कही गई है.
नॉर्थ वेस्ट डीसीपी उषा रंगनानी का कहना है कि हम पूरे इलाके में लोगों के बीच जाकर उनसे बात कर रहे हैं और उनसे शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की जा रही है. इलाके में अभी स्थिति नियंत्रण में है. शनिवार को हुई घटना को लेकर जांच जारी है. 21 लोगों को अब तक इस मामले में हिरासत में ले लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस की तरफ से मामले में पूरी तरीके से निष्पक्ष जांच और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि जामा मस्जिद, चांदनी महल जैसे इलाकों में जाकर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है. अलग-अलग समुदायों के लोगों के साथ बैठक की जा रही है और उनसे शांति, सद्भाव और सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -