Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर दिल्ली के इन खूबसूरत मंदिरों में करें दर्शन, शानदार नजारा मोह लेगा आपका मन
Janmashtami 2022: पूरा देश आज यानि 19 अगस्त को जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) मना रहा है. ऐसे में अगर आप भी किसी मंदिर में दर्शन करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज इस रिपोर्ट में हम आपको आपको दिल्ली (Delhi) के उन कृष्ण मंदिरों (Krishna Mandir) से रूबरू करवाने जा रहे हैं जहां पर इस दिन खास उत्सव मनाया जाता है. इन मंदिरों में आज के दिन दर्शन कर आप जन्माष्टमी का पर्व यादगार बना सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्री गौरी शंकर मंदिर – जन्माष्टमी के दिन आप चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में भी दर्शन के लिए जा सकते हैं. इस मंदिर को शहर का सबसे पुराना मंदिर माना जाता है. जन्माष्टमी पर इस मंदिर को बहुत ही खूबसूरती से सजाया जाता है.
श्री शिव दुर्गा मंदिर - शिव दुर्गा मंदिर है पश्चिमी दिल्ली में स्थित है. जहां पर जन्माष्टमी के दिन खास उत्सव मनाया जाता है. इसलिए आप अपने परिवार के साथ जन्माष्टमी के दिन शिव दुर्गा मंदिर के दर्शन करने भी जा सकते हैं.
इस्कॉन मंदिर – जन्माष्टमी के पर्व पर नोएडा के खूबसूरत इस्कॉन मंदिर में सिर्फ देश ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक दर्शन के लिए आते हैं. बता दें कि ये इस्कॉन मंदिर भारत के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है. इसे श्री राधा पार्थसारथी मंदिर भी कहा जाता है.
अक्षरधाम मंदिर – ये दिल्ली का फेमस मंदिर है. जो काफी बड़ा और खूबसूरत है. इसे गुलाबी बलुआ पत्थर और संगमरमर से बनाया गया है. जिसमें स्वामीनारायण की पूजा की जाती है. जन्माष्टमी के दिन इस मंदिर का नजारा देखने लायक होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -