JNU Election Result: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट का दबदबा, धनंजय अध्यक्ष और अविजीत बने उपाध्यक्ष, ABVP को करारी हार
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट के प्रेसिडेंड और वाइस प्रेसिडेंट उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. अध्यक्ष पर पद धनंजय और उपाध्यक्ष पद पर अविजीत घोष ने जीत दर्ज की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजेएनयू छात्रसंघ चुनाव में धनंजय (लेफ्ट) अध्यक्ष चुने गए है उन्होंने एबीवीपी के उमेश चंद्र अजमीरा को हराया है, अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में धनंजय को 2598 वोट, उमेश चंद्र अजमीरा (एबीवीपी) को 1676 वोट मिले.
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में अविजीत घोष (वामपंथी) उपाध्यक्ष चुने गए है. उन्होंने एबीवीपी की दीपिका शर्मा को हराया. उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में अंकुर राय को 814 वोट, अविजीत घोष को 2409 वोट, दीपिका शर्मा (एबीवीपी) को 1482 वोट मिले.
जेएनयू चुनाव में मो साजिद को 2574 वोट हासिल हुए है उन्हें संयुक्त सचिव चुना गया है. संयुक्त सचिव पद के लिए, उम्मीदवारों में गोविंद दांगी (एबीवीपी) को 2066 वोट, मो साजिद को 2574 वोट, रूपक कुमार सिंह को 539 वोट मिले है.
BAPSA वाम समर्थित उम्मीदवार प्रियांशी आर्य को महासचिव चुना गया है उन्हें 2887 वोट हासिल हुए है. जेएनयू में चुनाव समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महासचिव पद के उम्मीदवारों में एबीवीपी के अर्जुन आनंद को 1961 वोट, फरीन जैदी- 436 वोट, प्रियांशी आर्य को 2887 वोट मिले है.
नवनिर्वाचित जेएनयू अध्यक्ष (लेफ्ट) धनंजय ने कहा कि यह छात्रों की जीत है. छात्रों ने धोखाधड़ी और सरकार द्वारा फंड में कटौती के खिलाफ लेफ्ट को चुना है.
जेएनयू के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष (वामपंथी) अविजीत घोष ने कहा कि जेएनयूएसयू के चुनाव ऐतिहासिक हैं. चार साल बाद चुनाव हुए है. जेएनयूएसयू ने हमेशा छात्रों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -