एक्सप्लोरर
Water Park in Delhi-NCR:अगर आप भी पाना चाहते हैं गर्मी से राहत, तो दिल्ली के पास बने इन सस्ते वाटर पार्क में बनाएं मौज-मस्ती का प्लान
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/23/aa764d2d28f8c4956f3501988d15da8b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली के पास है ये फेमस वाटर पार्क
1/6
![Water Park in Delhi-NCR: भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है और किसी तरह राहत पाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि गर्मियों की छुट्टियों में लोग ट्रिप प्लान करते हैं और पहाड़ों की तरफ निकल जाते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी जिन्हें हिल स्टेशन से ज्यादा वाटरपार्क्स भाते हैं. ऐसे में आप अगर दिल्ली-NCR में रहते हैं तो हम ऐसे ही कुछ वाटरपार्क के बारे में आपको बताएंगे जहां जाकर आप एंजॉय कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/23/9c6bc6922cbbbbfaf6a783d04c06610e94eff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Water Park in Delhi-NCR: भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है और किसी तरह राहत पाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि गर्मियों की छुट्टियों में लोग ट्रिप प्लान करते हैं और पहाड़ों की तरफ निकल जाते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी जिन्हें हिल स्टेशन से ज्यादा वाटरपार्क्स भाते हैं. ऐसे में आप अगर दिल्ली-NCR में रहते हैं तो हम ऐसे ही कुछ वाटरपार्क के बारे में आपको बताएंगे जहां जाकर आप एंजॉय कर सकते हैं.
2/6
![एडवेंचर आइलैंड, रोहिणी, दिल्ली - दिल्ली के रोहिणी इलाके में मेट्रो वॉक मॉल के पास स्थित एडवेंचर आइलैंड वाटरपार्क दिल्ली और आसपास के इलाकों में काफी लोकप्रिय है. यहां फ्रीफॉल राइड्स, डिमोलिशन डर्बी, ट्विस्टर और फ्लिप-आउट जैसी बेहतरीन एक्टिविटी मौजूद हैं. यहां आपको 350 से 650 रुपये तक का चार्ज किया जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/23/aea0084b2652d8353e7f9acc693ea30757e3c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एडवेंचर आइलैंड, रोहिणी, दिल्ली - दिल्ली के रोहिणी इलाके में मेट्रो वॉक मॉल के पास स्थित एडवेंचर आइलैंड वाटरपार्क दिल्ली और आसपास के इलाकों में काफी लोकप्रिय है. यहां फ्रीफॉल राइड्स, डिमोलिशन डर्बी, ट्विस्टर और फ्लिप-आउट जैसी बेहतरीन एक्टिविटी मौजूद हैं. यहां आपको 350 से 650 रुपये तक का चार्ज किया जा सकता है.
3/6
![जस्ट चिल वाटर पार्क, दिल्ली - ये वाटरपार्क दिल्ली में जीटी करनाल रोड पर स्थित है. यहां रेन डांस, रैंप और डीजे सिस्टम के साथ कई वाटर पूल और स्लाइड को आप एंजॉय कर सकते हैं. इसके अलावा यहा वेव पूल भी मौजूद है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/23/ab9d64f8388df0d6feaf5f73628af0bba56c3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जस्ट चिल वाटर पार्क, दिल्ली - ये वाटरपार्क दिल्ली में जीटी करनाल रोड पर स्थित है. यहां रेन डांस, रैंप और डीजे सिस्टम के साथ कई वाटर पूल और स्लाइड को आप एंजॉय कर सकते हैं. इसके अलावा यहा वेव पूल भी मौजूद है.
4/6
![जुरासिक पार्क इन, सोनीपत, हरियाणा - हरियाणा के सोनीपत में स्थित जुरासिक पार्क इन को भी लोग काफी पसंद करते हैं. ये वाटरपार्क नेशनल हाइवे 44 पर जीटी-करनाल रोड पर मौजूद है. यहां 800 रुपये टिकट के तौर पर चार्ज किए जाते हैं. साथ ही बच्चे और वरिष्ठ नागरिकों की टिकट 600 रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/23/3a6f211c7ac1842c3922a585c06ed79b714b7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जुरासिक पार्क इन, सोनीपत, हरियाणा - हरियाणा के सोनीपत में स्थित जुरासिक पार्क इन को भी लोग काफी पसंद करते हैं. ये वाटरपार्क नेशनल हाइवे 44 पर जीटी-करनाल रोड पर मौजूद है. यहां 800 रुपये टिकट के तौर पर चार्ज किए जाते हैं. साथ ही बच्चे और वरिष्ठ नागरिकों की टिकट 600 रुपये है.
5/6
![एफफनमैक्स वाटर एंड एम्यूजमेंट पार्क, फरीदाबाद – ये वाटर पार्क हरियाणा के फरीदाबाद शहर में है. इसमें आप मल्टी रेसर स्लाइड, वेव पूल, साइक्लोन राइड, ट्विस्टर स्लाइड और रेनबो शावर जैसी चीजों को आनंद ले सकते हो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/23/1dfa497ef71a6e289e9e3381520d1ad8ec5e4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एफफनमैक्स वाटर एंड एम्यूजमेंट पार्क, फरीदाबाद – ये वाटर पार्क हरियाणा के फरीदाबाद शहर में है. इसमें आप मल्टी रेसर स्लाइड, वेव पूल, साइक्लोन राइड, ट्विस्टर स्लाइड और रेनबो शावर जैसी चीजों को आनंद ले सकते हो.
6/6
![ड्रिजलिंग लैंड वाटर पार्क, गाजियाबाद – ये गाजियाबाद का फेमस वाटरपार्क है. जहां बच्चों के लिए स्पेशल किड्स जोन बनाया गया है. यहां पर आप रिवॉल्विंग टॉवर, वेव पूल, डिस्क कोस्टर का भी मजा ले सकते हैं. इसके लिए आपको एडल्ट की 550 रुपये, बच्चों की 450 रुपये फीस देनी होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/23/36ac959d534fbd5cf6fdd3d38aefe77043c61.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ड्रिजलिंग लैंड वाटर पार्क, गाजियाबाद – ये गाजियाबाद का फेमस वाटरपार्क है. जहां बच्चों के लिए स्पेशल किड्स जोन बनाया गया है. यहां पर आप रिवॉल्विंग टॉवर, वेव पूल, डिस्क कोस्टर का भी मजा ले सकते हैं. इसके लिए आपको एडल्ट की 550 रुपये, बच्चों की 450 रुपये फीस देनी होगी.
Published at : 23 May 2022 11:03 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion