वेस्ट दिल्ली सीट से नामांकन करने के बाद कलजीत सहरावत बोलीं- 'आपको मोदी की...'
दिल्ली लोकसभा चुनाव नामांकन के चौथे दिन पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी की प्रत्याशी कमलजीत सेहरावत ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. वह रोड शो में शामिल हजारों कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के साथ राजौरी गार्डन स्थित डीएम ऑफिस तक पहुंची.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने अपने प्रस्तावकों और गवाहों के साथ चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पहले वे अपने घर से निकल कर अमराही गांव में पूजा-अर्चना की और वहां से विकासपुरी स्थित पार्टी ऑफिस गईं. जहां से राजौरी गार्डन डीएम ऑफिस तक रोड शो की शुरुआत की.
रोड शो में खुले रथ पर सवार हो कर सेहरावत ने राजौरी गार्डन तक कि यात्रा निकाली. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, दिल्ली प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश धनखड़, राष्ट्रीय मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा और बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, वरिष्ठ नेता जगदीश मुखी, पवन शर्मा, जयप्रकाश, सुमन शर्मा, राजकुमार ग्रोवर, रमेश शौखंदा, राजीव बब्बर, राजेश गहलोत, अजीत खरखड़ी, प्रदूमण राजपूत, सुनीता कांगड़ा एवं निगम पार्षदों-मंडल अध्यक्षों समेत पश्चिमी दिल्ली के हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेकर उनका उत्साहवर्धन किया.
कमलजीत सहरावत के रोड शो में शामिल हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि, “आज का यह नामांकन जुलूस एतिहासिक है और बीजेपी का विजय परचम फहरा रहा है. आज देश के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एवं काम में विकास की गारंटी देख रहे हैं. यही वजह है कि, पूरे देश में मतदाताओं में बीजेपी के प्रति अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है.”
कमलजीत सेहरावत ने कहा, “जनता के इस सहयोग और स्नेह से उनका आत्म बल बढ़ा है. इस रोड शो में जिस तरह से कार्यकर्ता और मतदाताओं का जोश और उत्साह दिखाया है, उससे यह निश्चित है कि सभी का आशीर्वाद और समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिपाही कमलजीत सेहरावत के साथ है.”
केंद्रीय मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरी ने कहा की पश्चिम दिल्ली संसदीय क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के देशव्यापी विकास का प्रतिक बिम्ब है, जहां गत दस साल में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा की द्वारका में बने यशोभूमी परिसार, खेल स्टेडियम, यू.बी.आर. 2 सड़क परियोजना दर्शाते हैं, किस तरह के विश्व स्तरीय विकास से मोदी सरकार ने पश्चिम दिल्ली को जोड़ा है.
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दावा करते हुए कहा है की बीजेपी प्रत्याशी कमलजीत सेहरावत ने एक महापौर के रूप में पूरी पश्चिम दिल्ली में विकास करवाया और अब वह अगले पांच साल तक एक सांसद के नाते राजौरी गार्डन से नजफगढ़ तक और हरि नगर से विकासपुरी तक विकास का परचम लहराएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -