दिल्ली में करवा चौथ पर्व का उत्साह, जानें राजधानी में कितने करोड़ का होगा कारोबार?
देश भर में कल 20 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व मनाया जाएगा. हर साल करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. करवा चौथ को लेकर बाजारों में रौनक छा गयी है. महंगाई के बावजूद महिलाओं में खरीदारी का जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक अनुमान के मुताबिक, दिल्ली समेत देश भर के बाजारों में इस बार 22 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है. पिछले साल कारोबार का आंकड़ा लगभग 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक था. चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पिछले दो दिनों से देश भर के बाजारों में खरीदारी का जोश बना हुआ है.
कपड़े, ज्वैलरी, श्रृंगार-कॉस्मेटिक्स का सामान, गिफ्ट आइट्म्स, पूजा आइटम्स की जमकर खरीदारी हो रही है. दिल्ली समेत देश भर के बाजारों में करवा चौथ पर्व को लेकर भीड़ बढ़ गयी है. महिलाओं के साथ पुरुष भी शॉपिंग कर रहे हैं. व्यापारियों ने बताया कि इस साल बाजारों में ज्यादा रौनक है.
दिल्ली के कारोबार को बंपर बूस्ट मिलने की उम्मीद है. अकेले दिल्ली में करवा चौथ पर करीब चार हजार करोड़ रुपये की बिक्री होने वाली है. ऐसा होने पर बिक्री के पुराने सारे रिकार्ड टूट जाएंगे. सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि चांदी से बने करवे की भी बाजार में ज्यादा डिमांड है.
व्यापारियों के लिए करवा चौथ बेहतर व्यापार का अवसर है. भारतीय परंपरा के मुताबिक नवंबर में शादियों के लिए गहनों की बुकिंग करवा चौथ से शुरू हो जाती है. उन्होंने बताया कि करवा चौथ पर मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है.
इसलिए देश भर में मेहंदी का बड़ा कारोबार होता है. बाजारों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर मेहंदी लगाने वाले बैठ जाते हैं. मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की भीड़ भी उमड़ती है. कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में हजारों महिलाएं मेहंदी लगवाती हैं.
बाजारों में भी खाली जगह पर मेहंदी लगाने वाले कारीगर रोजी रोटी कमाते हैं. अब ब्यूटी पार्लरों में भी करवा चौथ पर मेहंदी लगाने के खास प्रबंध किए जाते हैं. घरों में भी मेहंदी लगाने वालों को बुलाया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -