Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Famous Places To Shoot in Delhi: दिल्ली में फिल्म शूटिंग के लिए फेमस हैं जगहें, इस वीकेंड पर जरूर करें एक्सप्लोर
Famous Places To Shoot in Delhi: राजधानी होने के साथ-साथ दिल्ली (Delhi) को देश का दिल कहा जाता है. यहां पर घूमने के लिए कई टूरिस्ट प्लेस है. जहां हर दिन हजारों लोग जाते हैं. इसके अलावा दिल्ली फिल्मों की शूटिंग के लिए भी फेमस है. यहां पर कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. आज इस रिपोर्ट में हम आपको दिल्ली की कुछ फेमस जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां अक्सर फिल्मों की शूटिंग होती रहती है....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलाल किला - दिल्ली का लाल किला भी काफी भव्य और खूबसूरत है. दिल्ली आने वाला हर यात्री लाल किले को जरूर देखता है. इस किले को साल 1638 में शाहजहां ने बनवाया था. इसमें दिल्ली-6, बजरंगी भाईजान, कुर्बानी जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई है.
हजरत निजामुद्दीन दरगाह - दरगाह दिल्ली की सबसे फेमस दरगाह है. जहां आम लोगों के साथ-साथ कई बड़े सितारे भी दुआ मांगते हुए नजर आते हैं. बता दें कि इस दरगाह पर रॉक स्टार, बजरंगी भाईजान फिल्म की शूटिंग हो चुकी है.
इंडिया गेट- ये दिल्ली की सबसे प्रमुख जगह है. जहां पर्यटक घूमने के लिए जरूर आते हैं. इसके अलावा कई फिल्मों में भी इंडिया गेट देखा गया है. जिनमें चक दे इंडिया और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी फिल्म शामिल है.
अग्रसेन की बावली – इसका निर्माण महाराजा अग्रसेन ने करवाया था. जिसमें करीब 105 सीढ़ियां बनी हुई हैं. बता दें कि अग्रसेन की बावली में पीके और सुल्तान की शूटिंग हो चुकी है.
कुतुब मीनार – दिल्ली की कुतुब मीनार सिर्फ देश ही नहीं पूरे विश्वभर में प्रसिद्ध है. इसे कुतुबुद्दीन ऐबक ने बनवाया था. इसकी लंबाई 73 मीटर है. जिसके अंदर 5 मंजिलें बनी है. बता दें कि इस जगह पर चीनी कम, फना, जन्नत-2 जैसी फिल्मों की शूटिंग की गई है.
हुमायूं का मकबरा – ये मकबरा 1570 में बनवाया गया था. जोकि देखने में काफी खूबसूरत है. ये मकबरा बादशाह हुमायूं की पत्नी बेगा बेगम ने अपने पति की याद में बनवाया था. टूरिस्ट प्लेस होने के साथ यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. जिनमें ब्रदर की दुल्हन,फितूर,बजरंगी भाईजान और कुर्बान जैसी फिल्में शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -