दिल्ली में भी दिखी दही हांडी की धूम, सिंगर कैलाश खेर ने बांधा समां
ऐसा ही कुछ देखने को मिला दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जहां दही-हांडी फोड़ने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था और इसमें न केवल लड़कों बल्कि लड़कियों की भी टीम ने हिस्सा लिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतकरीबन 30 फीट की ऊंचाई पर लटक रहे दही-हांडी को पिरामिड बना कर फोड़ने की प्रतियोगिता में कुल 21 टीमों ने हिस्सा लिया था.
इनाम जीतने की होड़ और गोविंदाओं के उत्साह से पूरा स्टेडियम हाथी घोड़ा पालकी --जय कन्हैया लाल ’’ के गगनभेदी जयकारे और करतल ध्वनि से गूंज रहा था और दही-हांडी फोड़ने की जुगत में लगे गिरते-उठते लड़के और लड़कियों में वहां मौजूद हजारों लोगों का हुजूम एक अलग ही जोश भर रहा था.
इस दौरान प्रसिद्ध पार्श्व गायक कैलाश खेर ने अपने बैंड कैलाश के साथ मधुर भजनों का ऐसा समां बांधा की लोग पूरे समय झूमते नजर आए.
छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस 21 वें मटकी फोड़ कार्यक्रम गोविंदा आला रे..के अद्भुत आयोजन में ऊंचाई पर लड़की दही हांडी को फोड़ने एक बार फिर से लड़कियों की टीम ने बाजी मारी.
इस मौके पर संस्था के संस्थापक जय भगवान गोयल ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की अपार कृपा से प्रत्येक जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मटकी फोड़ कार्यक्रम गोविंदा आला रे ....पूरी भव्यता से और निर्विघ्नता पूर्वक आयोजित होता आ रहा है, यहां तक कि कोरोना की वैश्विक महामारी के दौरान भी यह निरंतर आयोजित किया जाता रहा.
संतो की कुशल देखरेख में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में कई प्रशासनिक एवं पुलिस उच्च अधिकारियों, प्रमुख समाजसेवियों, पत्रकारों एवं प्रबुद्ध हिंदू बुद्धिजीवियों को 'छत्रपति शिवाजी अवार्ड ’ से सम्मानित भी किया गया.
इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के कपिल खन्ना, पूर्व सांसद लाल बिहारी तिवारी, रजनीश गोयल, जगदीश मित्तल, वासुदेव गर्ग, अनिल गोयल, बसंत गोयल, मृदुल, खेमघा, सतीश राम गोयल, अनिल आर्या, डॉ. राधा कांत वत्स, दिग्मबर बाबा तलवार, एडवोकेट गोविंद गोयल, आचार्य विवेकमुनी जी महाराज आदि मौजूद रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -