Lohri 2024: लोहड़ी पर दिल्ली के बाजारों में दिखी रौनक, लोग मूंगफली-रेवड़ी खरीदते आए नजर, देखेंं तस्वीरें
लोहड़ी को लेकर लोगों में खूब उत्साह देखने को मिला. साथ ही इस दौरान बाजारों की रौनक देखने लायक थी. दरअसल, लोहड़ी के बाद मकर संक्रांति को लेकर भी राजधानी दिल्ली में इस वक्त जगह-जगह मूंगफली, रेवड़ी, गजक, तिल के लड्डू की दुकानें सजी हुई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोहड़ी को लेकर नए कपड़ों की भी खरीदारी की गई. साल का पहला त्योहार होने की वजह से लोग बड़े ही उत्साह से इसे मनाते हैं. खलिहानों से जुड़ी लोहड़ी के त्योहार को हमेशा से ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है. लोग इसके लिए पहले से ही योजनाएं भी बनाते हैं.
लोहड़ी के दौरान पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में यहां आर्य समाज रोड पर महिलाओं के लिए लहंगे और गाउन खूब बिके. वहीं, साज-सज्जा से जुड़े सामान की दुकानों पर भी महिला खरीदारों की भीड़ देखने को मिली.
मेहंदी के लिए प्री-बुकिंग की गई. चूंकि तिलक नगर, जनकपुरी, राजौरी गार्डन, कीर्ति नगर, उत्तम नगर और पंजाबी बाग इलाके में काफी बड़ी संख्या में पंजाबी समुदाय लोग रहते हैं. ऐसे में लोहड़ी को लेकर इन क्षेत्रों में चारों तरफ खूब रौनक और लोगों में उत्साह देखने को मिला.
नए विवाहित जोड़ों और ऐसे परिवार, जिनके घर संतान ने जन्म लिया हो, उनके लिए यह लोहड़ी का पर्व काफी खास होता है. लोहड़ी के मौके पर एक-दूसरे को उपहार देने का चलन है, जिससे बाजारों में खरीदारी भी खूब की गई.
लोहड़ी के लिए खास रेवड़ी, गजक, मूंगफली, पॉपकॉर्न, गजक की कई वैरायटी बाजारों में बिकी. मिठाई की दुकानों पर रेवड़ी और गजक को आकर्षक गिफ्ट पैक में ग्राहकों को बेचा गया. इसे खरीदने के लिए मिठाई की दुकानों पर खूब भीड़ भी देखने को मिली.
बता दें कि लोहड़ी मनाने के लिए सबसे पहले लकड़ियों की ढेरी बनाई जाती है. फिर उस पर सूखे उपले रखकर आग जलाई जाती है. इसके बाद समूह में लोग इकट्ठा होकर लोहड़ी पूजन करते हैं. फिर इसके चारों ओर परिक्रमा करते हैं.
परिक्रमा करते हुए इस आग में तिल, गुड़, रेवड़ी और मूंगफली आदि अर्पित की जाती है. साथ ही इस अवसर पर ढोल आदि पर पारंपरिक गिद्दा और भांगड़ा नृत्य किया जाता है. महिलाएं लोकगीत गाती है और अंत में सभी एक-दूसरे को लोहड़ी की शुभकामना देते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -