In Pics: महाशिवरात्रि पर दिल्ली के प्रसिद्ध गौरी-शंकर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, देखें तस्वीरें
Maha Shivratri Puja 2024: देवों के देव महादेव का एक विशेष स्थान है, और उनकी पूजा के लिए महाशिवरात्रि का दिन बहुत ही खास होता है. लोगों का मानना है कि आज यानी शुक्रवार (8 मार्च) के दिन भगवान भोले की पूजा और दर्शन करने से उनका भरपूर आशीर्वाद प्राप्त होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसलिए आज देश भर के शिवालयों में महाशिवरात्रि पर भगवान भोले की पूजा और जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ सुबह से ही शिवालय में सुबह से ही पहुंच रही है. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला दिल्ली के चांदनी चौक स्थित प्रसिद्ध गौरी-शंकर मंदिर में, जहां सुबह तड़के 3 बजे से भी भक्त भोले की पूजा के लिए पहुंचने लगे.
चांदनी चौक स्थित मंदिर और उसके आसपास का क्षेत्र सुबह से ही भांग, धतूरे, अकांन के पत्तों के साथ रंग बिरंगे फूलों से पटे हुए हैं. हर श्रद्धालुओं के हाथों में भगवान भोले को प्रसन्न करने के लिए प्लास्टिक की सजी बास्केट में फूलों के साथ भांग, धतूरे, अकांन के पत्तो भड़े पड़े हैं. आज के दिन इनका भगवान भोले पर चढ़ावा का खास महत्व होता है, और इसलिए आज पूरे पारंपरिक तरीके से लोग भगवान नीलकंठ की पूजा कर उनका जलाभिषेक करते हैं और भांग-धतूरे और बेल-पत्र आदि चढ़ाते हैं.
जिससे भोलेनाथ की प्रसन्नता उन्हें प्राप्त हो और उन्हें उनका आशीर्वाद प्राप्त हो. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह भक्तों की भीड़ इस पवित्र दिन पर अपने इष्टदेव की पूजा के लिए उमड़ी हुई है. काफी भीड़ होने के बाद भी भक्त कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
भगवान भोलेनाथ की पूजा करने पहुंचे एक श्रद्धालु ने बताया कि यह मंदिर भारत के प्राचीन मंदिरों में से एक है और यहां हर साल ही महादेव की पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है. उन्होंने बताया कि वे पिछले 30 वर्षों से लगातार महादेव और माता पार्वती के दर्शन और पूजन के लिए इस दिन मंदिर में आ रहे हैं और उन्हें यहां आ कर काफी सुकून मिलता है. श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां मांगी गई इच्छाएं हमेशा से ही पूरी होती आयी हैं, इसलिए लोग अपनी कामनाओं की पूर्ति के आशीर्वाद के लिए श्रद्धा-भाव से भोले शंकर और माता गौरी की पूजा करने के लिए यहां आते हैं.
देर रात से उमड़ी भक्तों की भीड़ आज देर रात तक युहीं बनी रहती है. यही वजह है कि यहां पर पूजा करने वाले भक्तों की लंबी कतार नजर आयी. आज देर रात तक भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा और आरती यहां की जाएगी. वहीं आज के दिन भजन-कीर्तन और रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा. आज महादेव की विशेष पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा.
आज के दिन लोग महादेव की प्रसन्नता और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूजा कर, भांग, धतूरे, बेल-पत्र और दूध आदि से इनका अभिषेक करते हैं. महादेव की पूजा कर लोग सुख-समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना करते हैं. ऐसा मानना है कि महादेव की पूजा से काल सर्प दोष, ग्रह दोष और विष दोष आदि दूर हो जाते हैं. आज के दिन पूजा के अलावा, काफी संख्या में लोग-बाग, जिनमें ज्यादातर महिलाएं-युवतियां होती हैं, वो व्रत रख कर भगवान भोलेनाथ की कथा आदि का भी पाठ करते हैं. ऐसा मानना है कि सावन के इस पवित्र दिन में महादेव की प्रसन्नता जल्दी प्राप्त होती है. इसलिए भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक कर उनसे उनकी कृपा की कामना करते हैं, साथ ही वहां विराजमान नंदी के कानों में भी अपनी अर्जी देते हैं, जिससे कि महादेव जल्दी प्रसन्न हो कर उनकी फरियाद को पूरा कर दें.
बात करें मंदिर के इतिहास की तो, चांदनी चौक स्थित गौरी-शंकर मंदिर 800 साल पुराना है. ये मंदिर यहां उस वक्त से स्थित है, जब कभी यहां से यमुना नदी बहा करती थी. पौराणिक होने के कारण ये मंदिर भोले के भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बन गया है, इसलिए दिल्ली ही नहीं दूर-दूर से भी भक्तगण यहां उनके दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -