Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि के पर्व पर दिल्ली-एनसीआर के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, बम-भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय, देखें तस्वीरें
Mahashivratri 2022: आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. मंदिरों में भव्य सजावट की गई है. सनातन धर्म में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) और मां पार्वती (Maa Parvati) की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों के सभी दुख दूर होते हैं और मनचाही इच्छापूर्ति का वरदान मिलता है. दिल्ली-एनसीआर के मंदिर में भी सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवरात्रि के मौके पर दिल्ली-एनसीआर के मंदिरों को खासतौर पर सजाया गया है. भक्त पूरी श्रद्धा के साथ शिवलिंग का जलाभिषेक कर रहे हैं.
सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारे नजर आ रही हैं. भक्त सच्चे मन से भोले बाबा की अराधना कर रहे हैं.
कहा जाता है कि भगवान शिव की अराधना करने से कुंवारी कन्याओं का अच्छा वर मिलता है. महाशिवरात्रि का मौका है तो मंदिरों में कुंवारी कन्याएँ भी भोलेबाबा की अराधना करती नजर आई.
नोएडा के सनातन धर्म मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया.
मंदिर के पंडित ने बताया कि महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था. मंदिर में कोरोना को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -